सपाई गुंडे सत्ता के नशे में इतना चूर हो गये की स्वजातीय यादवो को भी नही बक्श रहे —वीरेन्द्र तिवारी


1234
लखनऊ |  प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में सपाइयों द्वारा लखनऊ में पुलिस के दम पर दिनदहाड़े घर में घुसकर पुरुषो, महिलाओ, बच्चो सहित परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पिटे जाने की घटना की भाजपा प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने कड़े शब्दो में निंदा की है ।
लखनऊ में पी. जी. आई थान क्षेत्र के अन्तर्गत शीतलखेड़ा में कल सपाई गुंडों द्वारा यादव परिवार के सस्दस्यों ताराचन्द्र यादव, भगवानदीन यादव, नीतू, विमल, शिवा सहित परिवार के सदस्यों बुरी तरह पिटाई के कारण बुरी तरह घायल सदस्य मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर, लोकबन्धु अस्पतालों में भर्ती है जहाँ उनका इलाज चल रहा है, पीड़ित परिवार एवं घायलो को देखने श्री तिवारी एल.डी.ए के लोकबन्धु अस्पताल पहुंचकर हाल चाल लेते हुए आक्रोशित शब्दों में कहा की सपा सरकार में अब यादव भी सुरक्षित नही है । उन्होंने कहा की मामूली विवाद को लेकर सपाइयों ने शासन सत्ता की पहुंच रुतबे हनक का इस्तेमाल करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस वालो की दम पर खुला नंगा नाच करते हुए ताराचन्द्र यादव सहित परिवार वालो की निर्दयिता पूर्वक पिटाई की है इससे लगता है की सपाई गुंडे सत्ता के नशे में इतना चूर हो गये की स्वजातीय यादवो को भी नही बक्श रहे तो आम जनमानस का क्या हाल है और क्या होगा ।
भाजपा प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने लखनऊ के एस.एस.पी से फोन से बात करते हुए कहा की पीड़ित परिवार ने विवाद सुलझाने के लिए 100 नंबर डायल किया था परन्तु पी.जी.आई. थाना अध्यक्ष विनोद यादव द्वारा सपाई गुण्डो को संरक्षण प्राप्त था उसी का फायदा उठाते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस वालो ने भी सपाई गुंडों का साथ देते हुए मिलकर घर में घुसकर पुरुषो, महिलाओ, बच्चो सहित परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पीटा ।  श्री तिवारी ने पुलिस कप्तान से 100 नंबर डायल की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस के सिपाहियों सहित पी.जी.आई. थाना अध्यक्ष पर कठोर कार्यवाही करते हुए तत्काल निलंबित करने के साथ घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की माँग की है ।

Scroll To Top
Translate »