राष्‍ट्रपति कल निर्यात श्री एवं निर्यात बंधु पुरस्‍कार प्रदान करेंगे


10891958_611206425646009_7172768945426696404_n

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ के स्‍वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे

दिल्ली  |  राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल (4 मई, 2016) नई दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ (फियो) के स्‍वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे और निर्यात श्री एवं निर्यात बंधु पुरस्‍कार प्रदान करेंगे।

निर्यात श्री और निर्यात बंधु पुरस्‍कारों की शुरुआत वर्ष 1995-96 में हुई थी, जिनका उद्देश्‍य फियो द्वारा निर्यातकों को प्रेरित करना है। फियो में तकरीबन 22,000 सदस्‍य हैं, जो मुख्‍य रूप से एमएसएमई (सूक्ष्‍म, लघु एवं मझोले उद्यम) क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। ये सदस्‍य देश के निर्यात में 65 फीसदी से भी ज्‍यादा का योगदान करते हैं।


Scroll To Top
Translate »