डिप्लोमा इंजीनियर्स की हड़ताल से कामकाज ठप्प,सरकार को करोड़ो रूपये राजस्व की हानि


12806054_1015357908552610_1318509234131701772_n
24 हजार डिप्लोमा इंजीनियर्स की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
कल के बाद राज्य विद्युत परिषद के जूनियर इंजीनियर्स भी होंगे हड़ताल में शामिल
लखनऊ:। डिप्लोमा इंजीनियर्स की हड़ताल के दूसरे दिन  प्रदेश में निर्माणाधीन नये सचिवालय, हाई कोर्ट भवन, आवास, पार्कों, सुंदरीकरण, आर0ओ0बी0 स्टेशन, गोमती रिवर ब्रिज, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, गंगा ब्रिज, विकास खण्डों में मनरेगा का कार्य, बोरिंग, बुन्देलखण्ड पैकेज, लोहिया गाँव में सीसी रोड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विधायक/सांसद निधि, पूर्वांचल विकास निधि, राजस्व वसूली, कनेक्शन/डिस्कनेक्शन, विद्युत चोरी, परिचालन, मशीनो की मरम्मत आदि से जुड़े प्रोजेक्ट्स पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहे हैं, इसका असर दो दिन में ही दिखने लगा है। अधिकारियों का मानना है कि बुधवार से शुरू हुई हड़ताल अगर आगे और चली तो काम बड़े स्तर पर प्रभावित होगा
महासंघ के महासचिव इं0 सुधीर पंवार ने बताया कि प्रदेश शासन की वादाखिलाफी को लेकर आक्रोशित उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से सम्बद्ध 24 विभागों के 24000 डिप्लोमा इंजीनियर्स सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे प्रदेश में होने वाले विकास कार्य पूर्णतः बाधित हो चुके हैं। मुख्य सचिव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से कई दौर की वार्ता के बाद भी हमारी जायज माँगों की पूर्ति नहीं हो रही है, ऐसे में उ0प्र0 सरकार/शासन की उपेक्षा से उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से सम्बद्ध समस्त राजकीय विभाग, निगम, परिषद, निकाय, प्राधिकरण, स्थानीय निकाय, तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों आदि विभागों के 24000 डिप्लोमा अभियन्ताओं में अत्याधिक आक्रोश व्याप्त है। शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की संस्तुति अनुरूप जूनियर इंजीनियर्स की 14 सूत्रीय माँगों सहित वेतनमान की विसंगति को दूर कर प्रारम्भिक वेतनमान पीबी-2 वेतन बैण्ड 9300-34800, वेतन ग्रेड रूपये 4800/- प्रदान करते हुए इस संवर्ग को राजपत्रित घोषित किया जाए। जूनियर इंजीनियर्स को सेवा प्राविधानित अवधि 07, 14 व 20 वर्ष की सेवा पर क्रमशः सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता पदों पर भौतिक रूप से 100 प्रतिशत् तीन पदोन्नतियां प्रदान की जाय। अन्यथा कि स्थिति में पदोन्नति में भीषण ठहराव (स्टेगनेशन) के दृष्टिगत 07, 14 व 20 वर्ष की निरन्तर सेवा पर तीन पदोन्नति पद का वेतनमान, पदोन्नति वेतनमान के रूप में प्रदान किया जाय। निगमों में कराये जाने वाले कार्यों के विरुद्ध देय सेन्टेज का भुगतान कराया जाए अन्यथा अन्य प्रदेशों की भांति कार्मिकों के वेतन भत्ते का भुगतान राजकीय कोष से किया जाय तथा छठे वेतन आयोग के एरियर का भुगतान भी कराया जाए।
सरकार द्वारा उक्त माँगों को न माने जाने की दशा में उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के समस्त सदस्य 04 मार्च 2016 की मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रस्थान करेंगे। इस अवधि में किसी भी सदस्य/पदाधिकारी का उत्पीड़न किये जाने की स्थिति में तत्काल प्रदेश के सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स ‘‘जेल भरो आन्दोलन’’ प्रारम्भ कर देंगे।
हड़ताल के दूसरे दिन दिनांक 03.03.2016 की सभा प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी। सभा को इं0 एस0के0 पाण्डेय अध्यक्ष महासंघ, इं0 छत्तर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं0 सुधीर पंवार महासचिव महासंघ, इं0 आर0के0 सचान चेयरमैन संघर्ष समिति, इं0 आर0 के0 त्रिवेदी अध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद, इं0 ओ0पी0 राय महासचिव सिंचाई सिविल, इं0 श्रीप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष सेतु निगम, इं0 दिवाकर गौतम महासचिव सेतु निगम, इं0 वी0के0 वाजपेई अध्यक्ष जल निगम, इं0 सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव अध्यक्ष लघु सिंचाई, इं0 उदय भान मल्ल महासचिव लघु सिंचाई, इं0 एस0डी0 द्विवेदी महामंत्री राजकीय निर्माण निगम लि0, इं0 जी0बी0 पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं0 वरिन्दर शर्मा महासचिव राज्य विद्युत परिषद, इं0 राकेश त्यागी उपमहासचिव (पश्चिम), इं0 गजेन्द्र कुमार महासचिव वि0याँ0 सिंचाई, इं0 कमलेश्वर तिवारी अध्यक्ष आवास विकास परिषद, इं0 राजीव श्रीवास्तव महासचिव आवास विकास परिषद, इं0 आर0बी0 मिश्रा अध्यक्ष यूपीपीसीएल, इं0 श्याम राज ंिसंह अध्यक्ष कृषि विभाग, इं0 कुमदेश शर्मा विकास प्राधिकरण, इं0 सतीश कुमार महासचिव मण्डी परिषद, इं0 एल0बी0 सिंह अध्यक्ष परिवहन विभाग, इं0 सर्वेश शुक्ला अध्यक्ष हथकरघा, इं0 अजय कुमार अध्यक्ष जिला पंचायत, इं0 टी0एन0 मिश्र यूपीएसआईडीसी इं0 रामवीर यादव लो0नि0वि0, इं0 शकेब अहमद जनपद उपाध्यक्ष महासंघ, आदि घटक संघों के समस्त पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया। हड़ताल के दूसरे दिन सभा की अध्यक्षता इं0 श्रवण कुमार, जनपद अध्यक्ष लखनऊ द्वारा किया गया।

Scroll To Top
Translate »