प्रेस परिषद् की टीम से मिला मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का प्रतिनिधिमंडल


13139304_1030910913656154_8331728833431544077_n
पत्रकार दुर्घटना बीमा व् पेंशन योजना का मुद्दा उठाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति लखनऊ आये प्रेस परिषद् के सदस्यों से मिला और पत्रकारों से सम्बंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में प्रेस परिषद् से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने विगत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को मान्यता देने वाली मान्यता समिति का गठन न किये जाने पर चिंता जताते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों व् प्रेस परिषद् के निर्देशों की खुली अवहेलना की जा रही है।

श्री हेमंत तिवारी ने प्रेस परिषद् की टीम को अवगत कराया कि मान्यता समिति का गठन न होने से समस्त आर्हता पूरी करने वाले कई पत्रकारों की मान्यताएं नहीं हो पा रही हैं। प्रेस परिषद् को सौंपे अपने ज्ञापन में आकाशवाणी व दूरदर्शन के संवाददाताओं को अन्य मान्यता प्राप्त संवाददाताओं की भांती सुविधाएं दिए जाने की मांग की। श्री तिवारी ने डेस्क पर कार्य करने वाले पत्रकारों को राज्य कर्मचारियों की भांती चिकित्सा सुविधा न मिलने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इस सन्दर्भ में भी राज्य सरकार से स्पष्ट आदेशों के बावजूद भी सुचना विभाग द्वारा कार्ड जारी नहीं किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों और उनको मिल रही धमकियों के मद्देनजर पत्रकार सुरक्षा क़ानून बनाये जाने की मांग करते हुए हेमंत तिवारी ने कहा कि पत्रकारों के लिए भी 1090 की तरह 24 घंटे काम करने वाली हेल्पलाईन शुरू की जाय।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने न्यू मिडिया में काम कर रहे पत्रकारों की सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया। हेमंत तिवारी ने प्रेस परिषद् की टीम की सभी सदस्यों के साथ ही सूचना निदेशक एस के ओझा के समक्ष पत्रकारों के पेंशन, दुर्घटना बीमा आदि विषयों पर पूर्व में दिए गए प्रतिवेदनों पर विचार करने की मांग की।


Scroll To Top
Translate »