कोई आंखें दिखाए यह हमें मंजूर नहीं——रक्षा मंत्री पर्रिकर


 manohar-parrikar5

रूड़की|  भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मेक इन इंडिया अभियान जो की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किया गया है, उसे रक्षा संबंधी खरीद के लिए एक प्राथमिकता कहा है। मनोहर पर्रिकर का कहना है की सेना का सबसे पहले काम परिचालन संबंधी तैयारी होता है। परिकर का कहना है की वह नहीं चाहते की दूसरे उन्हें आंखें दिखाएं।

भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर कल आईआईटी रूड़की में तीन दिन के मेक इन इंडिया पहल से जुड़ी एक पैनल वार्ता में उन्होंने यह कहा।  रक्षा मंत्री पर्रिकर का कहना था की ‘हमें पर्याप्त  उपकरण चाहिए और यह बदल नहीं सकता। मेक इन इंडिया अपनी जगह पर है, हमारी सैन्य तैयारी सबसे उपर है।’ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का कहना है की ‘मैं साफ करना चाहूंगा कि मेक इन इंडिया रक्षा खरीद के लिए हमारी प्राथमिकता है लेकिन पहली प्राथमिकता भूली नहीं जा सकती, अपने पड़ोसियों को ध्यान में रखते हुए हमारी सेना का पहला काम परिचालन संबंधी तैयारी है ताकि कोई हमें आंखें न दिखाए।’

इस साल के शुरुआत में हुए पंजाब के पठानकोट वायुसेना स्टेशन और गुरदासपुर में आंतकियो ने हमला किया था। इस हमले में भारत के 7 जवान शहीद हो गये थे। आपको बता दें की सुरक्षा को लेकर सरकार को विपक्ष ने संसद में आड़े हाथों लिया था। इन सभी मुद्दो को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने भारत की सुरक्षा को बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है।


Scroll To Top
Translate »