ठुल्ला’ वाले बयान पर केजरीवाल को दिल्ली कोर्ट का समन


 

arvind-kejriwal-crying

दिल्ली  |    दिल्ली पुलिस को कथित रूप से ठुल्ला कहने वाले बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ गई है. दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में केजरीवाल के खिलाफ समन जारी किया है.

समन जारी करते हुए अदालत ने केजरीवाल से इस मामले में 14 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. आरोप है कि 17 जुलाई 2015 को एक न्यूज़ चैनल को दिए साक्षात्कार में केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के जवान को ‘ठुल्ला’ कहकर संबोधित किया था.

केजरीवाल ने कहा था कि भ्रष्टाचार रोधी शाखा द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है. लेकिन इन लोगों का कहना है कि आप दिल्ली पुलिस के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकते.

19 जुलाई को दर्ज हुआ था केस

केजरीवाल ने कथित तौर पर कहा था कि अगर दिल्ली पुलिस का ठुल्ला सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वालों से पैसे मांगे, तो क्या उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए. यह स्वीकार्य नहीं है.

हालांकि केजरीवाल ने बाद में अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा था कि उनके कहने का आशय ईमानदार पुलिसकर्मियों के लिए नहीं था.

केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने उन पुलिसकर्मियों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द कहा है, जो धन के लिए गरीब लोगों को परेशान करते हैं. ऐसे कर्मचारियों के लिए खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.


Scroll To Top
Translate »