यूपी :24आईएएस और 4 PCS पीसीएस अधिकारियों तबादले


 

 

12919650_1609426406049381_3743116261182504987_n

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 24 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं. चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा को अलीगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है.पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश गुप्ता को प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है.

 

सचिव राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा महानिरीक्षक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन इलाहाबाद अनिल कुमार तृतीय को गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाया गया है.

रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव कृषि,सुभाष शर्मा कमिश्नर अलीगढ़ मंडल बने,अनिल कुमार कमिश्नर गोरखपुर पीवी जगनमोहन कमिश्नर बस्ती मंडल, दिनेश कुमार सिंह राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश नेपाल सिंह रवि सचिव सचिवालय प्रशासन, नीलम अहलावत कमिश्नर आजमगढ़ मुकेश मेश्राम से मनोरंजन कर विभाग हटा, श्रद्धा मिश्रा आयुक्त मनोरंजन कर अजय कुमार सिंह निदेशक प्राविधिक शिक्षा, विद्यासागर प्रसाद निदेशक विकलांग कल्याण भवानी सिंह खगरौत विशेष सचिव एपीसी, मो. इफ्तखारूद्दीन से MD वित्त विकास निगम हटा जयश्री भोज MD वित्त विकास निगम कानपुर बनीं, सुखलाल भारती विशेष सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग MD राज्य हथकरघा निगम का अतिरिक्त चार्ज भी मिला, राकेश कुमार सिंह-2 VC हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण, शीतल वर्मा विशेष सचिव वित्त, अविनाश कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी, जगदीश विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन, शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव उच्च शिक्षा आन्जनेय कुमार सिंह जिलाधिकारी बुलंदशहर,राजेश कुमार द्वितीय वीसी विकास प्राधिकरण मुरादाबाद |

 

Scroll To Top
Translate »