
लखनऊ | को उ.प्र. टी.बी. कन्ट्रोल इम्प्लाइज एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव राजकीय टी. बी. क्लीनिक, राजेंद्र नगर, लखनऊ में चुनाव अधिकारी डॉ आनंद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं सहायक चुनाव अधिकारी श्री अभय कुमार सिंह, संगठन मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षण में सपन्न हुए । चुनाव अधिकारीगण द्वारा उ. प्र. टी.बी. कन्ट्रोल इम्प्लाइज एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय आम सभा बैठक/अधिवेशन में निम्नलिखित प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया, जिनका कार्यकाल शपथ ग्रहण की तिथि से दो वर्ष तक होगा ।
पदनाम निर्वाचित पदाधिकारी
1. अध्यक्ष श्री आर के वर्मा
2. उपाध्यक्ष श्री महेंद्र प्रताप
3. महासचिव श्री दिवाकर वी वी ए गुप्ता
4. कोषाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार
5. सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार
निर्वाचन हेतु आयोजित अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये उ.प्र. टी.बी. कन्ट्रोल इम्प्लाइज एसोसिएशन के लगभग 50 सदस्यों ने प्रतिभाग किया, साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री अरविंद वर्मा, महामंत्री श्री आर के निगम, उपाध्यक्ष श्री जे के सचान एवं जे पी मौर्या, संप्रेषक श्री नागेंद्र भूषण पाण्डेय, आदि विशिष्ट अथितिगण इस निर्वाचन कार्यक्रम में उपस्थित रहें तथा सभी ने निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यर्पण कर सम्मनित किया।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् उत्तर प्रदेश के विशिष्ट अथितियों ने अधिवेशन को संबोधित कर उ.प्र. टी.बी. कन्ट्रोल इम्प्लाइज एसोसिएशन, लखनऊ के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सुभकामनायें प्रेषित की तथा पूर्ण आश्वान भी दिया की कर्मचारी हितों के संघर्ष में पूर्व की भांति ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् उत्तर प्रदेश अपने सभी अनुषंगी संगठनों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा है।
उ.प्र. टी.बी. कन्ट्रोल इम्प्लाइज एसोसिएशन, लखनऊ के नव-निर्वाचित अध्यक्ष आर के वर्मा ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन कैडर के बी सी जी टेक्नीशियन एवं बी सी जी टीम लीडर पदों की उत्तर प्रदेश शासन एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय में वर्षों से लटकीं मागों जैसे-वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, कैडर पुनर्गठन, कार्य एवं दायित्व पुनरनिर्धारण, रिक्त पदों पर भर्ती आदि मागों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कराकर मांगों को पूर्ण कराने का प्रयास नई कार्यकारिणी के द्वारा किया जायेगा।