नई दिल्ली। मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के इंडिया गेट पर आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ‘जरा मुस्कुरा दो’ नामक इस कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी दो साल की ‘उपलब्धियों’ की झलक दिखाएगी।
इस कार्यक्रम की मेजबानी महानायक अमिताभ बच्चन करेंगे। इस अवसर पर अमिताभ बच्चन के अलावा अनिल कपूर, काजोल, रवीना टंडन, कैलाश खेर समेत कई बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा भी लगेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकेे मंत्रिपरिषद के ज्यादातर सहयोगी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।