75 औद्योगिक भूखंडों में से 26 भूखंड अब ₹4600 प्रति वर्ग मीटर की दर से निवेश मित्र पोर्टल पर आवंटन हेतु उपलब्ध

LUCKNOW | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) लगातार मजबूत और आधुनिक औद्योगिक ढांचे के विकास हेतु कार्य कर रहा है। इसी क्रम में यूपीसीडा द्वारा कानपुर के रमईपुर क्षेत्र में प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क विकसित किया जा रहा है, जो लगभग 131.69 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा।
इस पार्क का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को एकीकृत एवं आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। प्रथम चरण में प्रस्तावित 75 औद्योगिक भूखंडों में से 26 भूखंड अब ₹4600 प्रति वर्ग मीटर की दर से निवेश मित्र पोर्टल पर आवंटन हेतु उपलब्ध कराए गए हैं।
आवंटन प्रक्रिया
आवंटन प्रक्रिया के अंतर्गत निवेशक को आवेदन के साथ भूमि मूल्य का 5% अग्रिम भुगतान करना होगा। इसके बाद, आवंटन पत्र जारी होने के 60 दिनों के भीतर 20% राशि का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। शेष 75% राशि को निवेशक तीन वर्षों में समान किस्तों में, 10% वार्षिक ब्याज दर के साथ चुका सकते हैं। यदि कोई आवंटी आवंटन के 60 दिनों के भीतर भूमि का पूर्ण भुगतान करता है, तो उसे भूमि मूल्य में 2% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यदि कोई इकाई एंकर यूनिट के रूप में निवेश करती है, तो उसे भूमि मूल्य में 10% की विशेष छूट भी प्राप्त होगी।
परियोजना की प्रमुख विशेषताएं:lucknow
इस परियोजना की कुल लागत लगभग ₹80 करोड़ निर्धारित की गई है। इसमें 83 एकड़ क्षेत्र में 75 औद्योगिक भूखंड विकसित किए जा रहे हैं, जबकि 5.46 एकड़ क्षेत्र में दो वेयरहाउस भूखंड प्रस्तावित हैं। पार्क में 5 किलोमीटर लंबा द्वैध सड़क नेटवर्क विकसित किया जा रहा है, जिसमें रिजिड और फ्लेक्सिबल दोनों प्रकार के पैवमेंट शामिल हैं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (SWM) की सुविधा 5 टन प्रतिदिन की क्षमता के साथ उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत ₹2 करोड़ है। जलापूर्ति की आवश्यकता की पूर्ति के लिए भूमिगत जल स्रोत का उपयोग किया जाएगा, जिसकी कुल मांग लगभग 10 MLD आंकी गई है। वर्षा जल निकासी के लिए 10 किलोमीटर लंबा RCC सेक्शन आधारित स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति के लिए 220 केवी का सबस्टेशन प्रस्तावित स्थल से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जो कुल 40 मेगावाट लोड आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।
“प्लग एंड प्ले” औद्योगिक मॉडल की पहल:
यूपीसीडा निवेशकों की सुविधा हेतु “प्लग एंड प्ले” आधारित औद्योगिक मॉडल को बढ़ावा दे रहा है, जिसके तहत तैयार बिजली, पानी, सड़क जैसी सभी बुनियादी सुविधाओं से युक्त भूखंड आवंटित किए जा रहे हैं। इससे निवेशकों को निर्माण कार्य में समय व लागत की बचत होती है और वे शीघ्र उत्पादन प्रारंभ कर सकते हैं। यह मॉडल विशेष रूप से MSMEs के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी जी, ने कहा, “मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यूपीसीडा का निरंतर प्रयास है कि हम निवेशकों को विश्वस्तरीय अधोसंरचना और अनुकूल औद्योगिक वातावरण प्रदान करें। कानपुर में प्रस्तावित यह फुटवियर पार्क न केवल क्षेत्रीय औद्योगिक विकास को गति देगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा।”
https://rashtriyadinmaan.com
