यूपीसीडा ने मई माह में मेगा आवंटन योजना के माध्यम से 113 भूखंडों का आवंटन किया , 700 करोड़ का निवेश 4800 व्यक्तियों का रोजगार सृजन होगा



लखनऊः| प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) प्रदेश के औद्योगिक ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है, जिससे राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर किया जा सके। इसी दिशा में यूपीसीडा द्वारा मई माह में मेगा आवंटन योजना के माध्यम से 113 भूखंडों का आवंटन किया गया, जिसके तहत 700 करोड़ का निवेश 4800 व्यक्तियों का रोजगार सृजन होगा।
मेगा आवंटन योजना के माध्यम से यूपीसीडा ने प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 88 औद्योगिक भूखंड एवं 2 वाणिज्यिक भूखंडों का आवंटन किया। इसके साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से मई माह में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 23 औद्योगिक भूखंडो का आवंटन किया गया|
यूपीसीडा की इस पहल को राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। भूखंडों के डिजिटल आवंटन की यह प्रक्रिया पारदर्शिता, दक्षता और निवेशकों के विश्वास को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित हुई है।
प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन
प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 113 भूखंडों का आवंटन किया गया, जिनमें कई क्षेत्रों में निवेशकों द्वारा विशेष ध्यान आकर्षित किया। इनमें प्रमुख रूप से कोसी कोटवन, जालौन, भोगांव (मैनपुरी), मलवां (फतेहपुर), शाहजहांपुर, पिलखनी (सहारनपुर), रामनगर-2 (चंदौली), कार्खियाँव (वाराणसी), आईआईडीसी बंथर (उन्नाव), एम.जी. रोड (हापुड़) तथा साइट-सी, सूरजपुर (ग्रेटर नोएडा) जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, दो वाणिज्यिक संपत्तियों की भी सफल बिक्री की गई, जिनमें सिकंदराबाद (बुलंदशहर) स्थित एक वेयरहाउस तथा साइट-सी (ग्रेटर नोएडा) में स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स शामिल हैं।

ये औद्योगिक इकाईयां होंगी स्थापित
जनपद उन्नाव में हंस इनर्जी धरा टूल्स व सर्वोकान सिस्टम धरा आटो पार्ट्स, जनपद पीलीभीत में गणपति इलेक्ट्रि‌कल्स धरा इन्चेस्थान मोल्डिंग, जनपद झांसी में ओम इल्यूमिनेशन धरा हार्डवेयर, तथा जनपद ललितपुर में भदेरिया फार्मा धरा बल्क ड्रग की इकाई स्थापित की जायेगी।
1.मेगा में PARAM INDUSTRIES LIMITED 36 करोड़ की उच्चतम बोली लगाकर वेयरहाउसिंग परियोजना के लिए भूमि प्राप्त की, जिससे राज्य के लॉजिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा।
Shri Vinayak Group ने ₹ 31 करोड़ से अधिक की बोली लगाकर सेक्टर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है, जो शहरी क्षेत्रों में वाणिज्यिक गतिविधियों को गति देगा।
3.फार्मा सेक्टर में भी रुचि देखने को मिली, जहाँ Evertouch Bioremedies ने फार्मास्यूटिकल इकाई की स्थापना के लिए बोली प्रस्तुत की। इससे हेल्थकेयर उत्पादों के निर्माण में उत्तर प्रदेश की भूमिका और सशक्त होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी जी, ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के प्रति उद्यमियों और उद्योगपतियों का उत्साह यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश अब औद्योगिक निवेश का भरोसेमंद केंद्र बन चुका है। पारदर्शी और तकनीक-सक्षम आवंटन प्रक्रिया न केवल निवेशकों को आकर्षित कर रही है, बल्कि यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से आधारभूत ढांचे का विकास कर उन्हें समय पर कब्जा व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। यूपीसीडा आगामी योजना में और अधिक औद्योगिक भूखंडों को निवेशकों के लिए उपलब्ध कराएगा, जिससे ‘नए उत्तर प्रदेश’ की औद्योगिक संभावनाएं और भी सशक्त होंगी।”


Scroll To Top
Translate »