एलडीए ,जनेश्वर मिश्र पार्क में बनायेगा ऐस्ट्रोनॉमिकल पवेलियन, खगोलीय नजारों का लुत्फ उठा सकेंगी जनता—वीसी प्रथमेश कुमार


लखनऊ। प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की अध्यक्षता मेंआज हुई जनेश्वर मिश्र पार्क बोर्ड की बैठक में कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी। यह जानकारी एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि ₹5 करोड़ से विकसित होगा देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन, जहां गुलाब की 2,369 प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे।

वीसी ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा मिनी म्यूजियम का निर्माण, पुराने टेलीस्कोप व खगोलीय विषय सम्बंधी वस्तुएं की जाएंगी प्रदर्शित।

वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि ₹10 करोड़ की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम, इसमें मिनी क्रिकेट स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल जैसे खेल होंगे।
और भी कई निर्णय लिए गए हैं ।

लडीए जनेश्वर मिश्र पार्क में बनेगा ऐस्ट्रोनॉमिकल पवेलियन, खगोलीय नजारों का लुत्फ उठा सकेंगी जनता

लखनऊ।प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की अध्यक्षता मेंआज हुई जनेश्वर मिश्र पार्क बोर्ड की बैठक में कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी। यह जानकारी एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि ₹5 करोड़ से विकसित होगा देश का सबसे बड़ा रोज गार्डेन, जहां गुलाब की 2,369 प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे।

वीसी ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में होगा मिनी म्यूजियम का निर्माण, पुराने टेलीस्कोप व खगोलीय विषय सम्बंधी वस्तुएं की जाएंगी प्रदर्शित।

वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि ₹10 करोड़ की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम, इसमें मिनी क्रिकेट स्टेडियम, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल एवं फुटबॉल जैसे खेल होंगे।
और भी कई निर्णय लिए गए हैं ।


Scroll To Top
Translate »