आर्थिक गतिविधियां 5 वर्ष की उच्चतम गति पर, वर्ष 2015-16 की वृद्धि 7.6% रहने का अनुमान


economy

नई दिल्ली : देश की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी जो पांच वर्ष की सबसे तेज वृद्धि होगी। इसके साथ ही भारत इस मामले में चीन से उपर होगा जो नरमी से गुजर रहा है। इस तेजी में विनिर्माण और कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण हाथ है जिनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा चल रहा है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के सोमवार को जारी अनुमानों के अनुसार 2015-16 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 7.6 प्रतिशत रहेगी जो इससे पिछले वर्ष 7.2 प्रतिशत थी। इससे पहले इससे अधिक गति से वृद्धि 2010-11 में हुई थी जबकि जीडीपी वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत थी। वर्ष 2015 में चीन की जीडीपी वृद्धि 6.9 प्रतिशत रही जबकि रूस की अर्थव्यवस्था 3.7 प्रतिशत संकुचित हुई। ब्राजील में भी 3.7 प्रतिशत संकुचन का अनुमान है।


Scroll To Top
Translate »