
लखनऊ | गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलने वाले राष्ट्रपति पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस बार यूपी के किसी भी अधिकारी या पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति का वीरता पदक नहीं दिया गया है।
जबकि यूपी पुलिस की तरफ से आठ पुलिस कर्मियों को पुलिस का वीरता पदक दिया जाएगा। इसमें यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का नाम भी शामिल है। वीरता पदक पाने वालों में बागपत के एसपी अभिषेक सिंह का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा, पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा पदक से भी नवाजा जाएगा
वहीं, यूपी डीजीपी द्वारा 658 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा चिह्न देने की घोषणा की गई है। इन पुलिसकर्मियों को इनकी सेवाओं के लिए प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक दिए जाएंगे।