इलाहाबाद में सौंदर्यीकरण के कार्यों में गति लाने के लिए दिन-रात कार्य हो : मुख्य सचिव


indextt65r4
मुख्य सचिव द्वारा तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय सहित इलाहाबाद शहर में 
चल रहे अन्य विकास कार्यों का औचक निरीक्षण
लखनऊ:    प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के उपरान्त सिविल लाइन्स तथा तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने हेतु अस्पतालों में होर्डिंग एवं वाॅल पेन्टिंग कराई जाये। उन्होंने कहा कि बीमार व्यक्तियों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के साथ-साथ फार्मासिस्टों को अपने ड्यूटी समय में उपस्थित रहकर पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में प्रत्येक सी0एच0सी0 तथा पी0एच0सी0 परिसर में भी निःशुल्क दवाईयों के वितरण के बोर्ड यथाशीघ्र लगवा दिये जायें।
श्री सिंघल ने सिविल लाइन्स में एम0जी0 मार्ग पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण कर इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष देवेन्द्र पाण्डेय को आर्किटेक्ट से सर्वे कराकर सौंदर्यीकरण हेतु चल रहे कार्यों को कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यातायात, ड्रेनिंग सिस्टम तथा सड़कों में जलभराव को रोकने हेतु जल निकासी की उचित व्यवस्था कराने के अतिरिक्त साइकिल ट्रैक बनाने केे भी निर्देश दिये। उन्हांेने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम सड़कों में समुचित प्रकाश व्यवस्था हेतु बिजली के तारों को भूमिगत कराया जाये।
मुख्य सचिव ने शहर के सौंदर्यीकरण के कार्यों में गति लाने के लिए दिन-रात कार्य कराने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने प्रत्येक दशा में 15 सितम्बर तक कार्य पूरा कराने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिये। उन्होंने पटरी पर बिछ रहे टाइल्सों को देखा और उसे जल्दी बिछाने को कहा।
श्री सिंघल ने मण्डलायुक्त इलाहाबाद, श्री राजन शुक्ला तथा जिलाधिकारी इलाहाबाद श्री संजय कुमार को निर्देश दिये कि मोहल्लों एवं गलियों में भ्रमण कर साफ-सफाई दुरूस्त कराने के साथ-साथ खराब सड़कों का निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक मरम्मत कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं को आम जनता के समक्ष लाने हेतु अधिक से अधिक जन संसाधनों का प्रयोग करने के भी निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर को ग्रील निकालकर सड़कों को और चैड़ा करने तथा हर 200 मीटर के बाद पार्किंग स्पेश देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान लखनियां कौड़िहार से आये युवक ने आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिस पर मुख्य सचिव ने पात्र होने पर आवास उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
श्री सिंघल ने चन्द्रशेखर आजाद पार्क मंे आजाद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त उद्यान अधीक्षक से पौधों के बारे में जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि आवश्यकतानुसार और अधिक पौधारोपण कराया जाये। उन्होंने आजाद पार्क में स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाने तथा अन्य लाइटों को बढ़ाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी श्री संजय कुमार को निर्देश दिये कि म्यूजिकल फाउंटेन तथा बटर फ्लाई पार्क में अन्य आवश्यक कार्यों को कराने हेतु आवश्यकतानुसार बजट प्राप्त किये जाने का अनुरोध किया जाये। उन्होंने उद्यान अधीक्षक तथा वन विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक पेड़ की खुबियों के बारे में लिखकर छोटे-छोटे बोर्ड लगाने तथा दुर्लभ प्रजातियों के वृक्षों को लगाने का निर्देश दिये ताकि युवकों और बच्चों को इनके बारे में पता चल सके।
मुख्य सचिव ने तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान ओ0पी0डी0, प्राइवेट वार्ड, पैथोलाॅजी सहित अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक मरीज द्वारा डायलेसिस मशीन खराब होने की शिकायत पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 वी0के0 सिंह को तत्काल मशीन ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्हांेने सीतापुर, आनापुर, राजापुर तथा करेली से आये मरीजों से व्यक्तिगत बातचीत कर उनकी बीमारी तथा अस्पताल से मिल रही निःशुल्क दवाईयों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान टेक्नीशियन और डाॅक्टरों की कमी की जानकारी होने पर उन्होंने इनकी तत्काल तैनाती किये जाने के निर्देश सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को दिये। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए डाॅ0 एस0के0 श्रीवास्तव केे पुनः तैनात किये जाने के अनुरोध पर मुख्य सचिव ने आज ही उन्हंे नियमानुसार संविदा पर तैनात किये जाने के आदेश निर्गत करने को कहा।

Scroll To Top
Translate »