अरुणाचल में सरकार गिराने के लिए बिजनेसमैन से डील कराई: सिब्बल


 

Indian Telecommunications Minister Kapil Sibal addresses a press conference in New Delhi, India, Tuesday, Dec. 6, 2011. Sibal said that Internet giants such as Facebook and Google have ignored his demands to screen derogatory material from their sites, so the government would have to take action on its own. The dispute highlights India's ongoing difficulty in balancing the Internet culture of freewheeling discourse with its homegrown religious and political sensitivities. (AP Photo/Gurinder Osan)

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार को बहाल करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग की। कांग्रेस राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। सिब्बल ने अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर को बर्खास्त करने की मांग भी की। सिब्बल ने कहा कि हमारी दूसरी मांग है कि जो भी केंद्रीय मंत्री इस निर्णय में शामिल थे वो माफ़ी मांगे और सफाई दे।

सिब्बल ने इस पूरे मामले में किसी बिजनसमैन का जिक्र करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा अरुणाचल सरकार गिराने के लिए एक बिजनेसमैन से BJP ने डील कराई। हमारी मांग है कि जिस बिजनेसमैन का टेप रिकॉर्ड हुआ है उसमें लेन देन की जांच हो। क्योंकि टेप में दावा किया जा रहा है कि इसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की स्वीकृत मिली है। सिब्बल ने कहा कि हम ये मुद्दा सदन में उठाएंगे और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जवाब देना होगा।

कपिल सिब्बल ने बीजेपी के कांग्रेस मुक्त नारे पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘एक और बात आपके सामने रखना चाहता हूं कि इनका लक्ष्य है कांग्रेस मु्क्त भारत। जिन राज्यों में हमारी गिनी-चुनी सरकारें हैं उनको गिराने में लगे हैं। कुछ लोगों को अपने पक्ष में कर लेते हैं और राज्यपाल को जाकर कहते हैं सरकार अल्पमत में है। इन्हें पता है कि राष्ट्रपति शासन लागू नहीं हो सकता क्योंकि राज्यसभा में बहुमत नहीं है और इस बीच सरकार में बदलाव करते हैं।


Scroll To Top
Translate »