बंगलादेश : ईद की नमाज अदा कर रहे हजारों लोगों पर आतंकी हमला, 4 की मौत


 

2016_7image_11_20_204007403dhaka-ll

बंगलादेश : बंगलादेश में आज ईद की नमाज के दौरान बम धमाका होने की खबर मिली है । इस धमाके में 4 लोगों की मौत जिसमें 2 पुलिसकर्मी शामिल है और अन्य 12 लोगों के घायल होने की खबर है । हमलावरों के साथ मुठभेड़ में एक हमलावर की मौत हो गई है । यह घटना बंगलादेश के किशोरगंज जिले में ईद के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हुई । हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है । बता दें कि ढाका हमले के महज 6 दिन बाद ही यह धमाका हुआ है ।

खबरों के मुताबिक यह धमाका शोलकिया ईदगाह मैदान में हुआ जहां कम से कम 2 लाख लोग एकत्र हुए थे । हमलावर पास के घर में छिपे हैं । पुलिस ने पूरे एरिया को घेर लिया है । बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमलों की पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि ये आतंकी देश और इस्लाम के दुशमन हैं और धर्म के अनुयाई नहीं हैं। शेख हसीना ने कहा कि कैसे ये लोग उन लोगों पर हमला कर सकते हैं जो नमाज अदा कर रहे हों?


Scroll To Top
Translate »