ट्रांस गंगा सिटी में सुनवाई दिवस में आवंटियों की सिविल, विद्युत, और सुरक्षा से जुड़ी समस्या


लखनऊ | उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी के निर्देशन में और अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में तीन दिवसीय सुनवाई दिवस (1 से 3 अगस्त ) का आयोजन ट्रांस गंगा सिटी उन्नाव में किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा सुनवाई दिवस का आयोजन ट्रांस गंगा सिटी में भवन निर्माण पूर्ण कर शीघ्र बसावट बढ़ाने, आवंटियों को जागरूक करने और किसी भी प्रकार की प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 2 अगस्त 2024 को सुनवाई दिवस का सफल आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें आवंटियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और प्राधिकरण के इस प्रयास की प्रशंसा भी की।

सुनवाई दिवस में आवंटियों की सिविल, विद्युत, और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के.एन श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी अजयदीप सिंह,वरिष्ठ प्रबंधक संदीप भारता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान वहां उपस्थित आवंटियों द्वारा अपनी -अपनी समस्याएं बताई गईं । जिनमें एक आवंटी द्वारा कुछ भूखंडों के मध्य स्थित सड़क के उचित रखरखाव का आग्रह किया गया तथा परियोजना अधिकारी ने सम्बंधित जे.ई को उचित कार्यवाही हेतु त्वरित निर्देशित किया। विशेषकर आवंटी सरसैया घाट पुल के शीघ्र निर्माण हेतु अपनी समस्या लेकर आए थे।


Scroll To Top
Translate »