परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका पर कोडिंग की व्यवस्था की जायेगीःदिनेश शर्मा


26168048_1983323835322145_6474055357752088328_n

लखनऊ,।उत्तर प्रदेश सरकार नकल विहीन बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे किसी भी दशा में बोर्ड की परीक्षा में नकल न होने दें। परीक्षा के दौरान प्रबन्ध तंत्र का कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में न रहे। आगामी 15 जनवरी तक यह सुनिश्चित करा लिया जाये कि जिस किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अभी तक सी0सी0टी0वी0 कैमरे क्रियाशील नहीं होने पाये हैं, उन्हें हर हाल में क्रियाशील करा लें। परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका की अदला बदली न हो सके, इसके लिए सभी परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका पर कोडिंग की व्यवस्था की जायेगी।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह निर्देश आज यहां योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिये। ऐसे विद्यालय जहां पढ़ने के लिए बच्चें नहीं आते हैं, केवल परीक्षा देने आते हैं, ऐसे विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिये जायें तथा ऐसे विद्यालयों की सूची जिला व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एसटीएफ के अधिकारियों को भी उपलब्ध करायें, जिससे वहां नकल न होने पाये, यह सुनिश्चित किया जा सके। उप मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूरी परीक्षा अवधि की रिकार्डिंग की जाये एवं उसे सुरक्षित रखा जाये। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर जनरेटर आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि बिजली कटने की अवस्था में जनरेटर को चालू रखकर रिकार्डिंग की जा सके। परीक्षा केन्द्रों का सम्यक पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण सुविधाजनक हो सके, इसके लिए पारदर्शिता के साथ आॅनलाइन परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण की व्यवस्था की गयी, जिसके फलस्वरूप पिछले साल की तुलना में इस वर्ष लगभग 03 हजार परीक्षा केन्द्रों की संख्या में कमी आयी है जबकि परीक्षार्थियों की संख्या इस वर्ष लगभग 6.50 लाख बढ़ी है।

अपर मुख्य सचिव श्री संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 31 मार्च तक सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारियों के सेवानिवृत्तिक समस्त देयकों के भुगतान का चेक उसी दिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा 13 जनवरी तक हर हालत में सम्पन्न करा ली जाय। प्रथम चरण के परीक्षार्थियों के छूटे हुए प्रयोगात्मक परीक्षा भी 13 जनवरी तक सम्पन्न करा लिये जायें। उन्होंने बोर्ड के सचिव को निर्देश दिये कि जिन परीक्षकों की अनुपस्थिति के कारण परीक्षार्थी प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं दे पाये, उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।

उप मुख्यमंत्री कल 11ः00 बजे मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं शिक्षा, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ छोटी जुबिली एवं राजकीय जुबिली इण्टर कालेज का निरीक्षण करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती संध्या तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री अवध नरेश शर्मा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


Scroll To Top
Translate »