
गाजियाबाद । क्रेडाई ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से ग्रैप 3 और 4 हटाने की मांग की है। गाजियाबाद क्रेडाई के अध्यक्ष व गौर ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ और क्रेडाई एनसीआर के सचिव गौरव गुप्ता ने आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि प्रतिबंध होने से घर खरीदारों को डिलीवरी देने में देरी हो रही है। वहीं, श्रमिक भी पलायन कर रहे हैं।
Trending Videos
पत्र में कहा गया है कि 13000 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी और सदस्यों के साथ क्रेडाई का एनसीआर चैप्टर है। 21 राज्यों और 230 शहर चैप्टरों में फैला हुआ है। ग्रैप तीन और चार का प्रतिबंध लगने से दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इससे राष्ट्र की संपत्ति को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। घर खरीदारों को फ्लैट का कब्जा मिलने में देरी हो रही है। क्रेडाई ने आयोग से अनुरोध किया है कि दिवाली के बाद एक्यूआई 400 से कम है और इसलिए उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुसार ग्रैप 3 और ग्रैप 4 का प्रतिबंध हटाए जाने योग्य है। सभी एहतियाती उपायों के साथ निर्माण गतिविधियां शुरू कराई जा सकती हैं।
रियल एस्टेट में संगठित क्षेत्र निर्धारित सभी निर्देशों का पालन करता है जैसे एंटी-स्मॉग गन की स्थापना, नवोदित सामग्री को ढंकना, नियमित छिड़काव। मास्क पहनना आदि। उद्योग को हो रहे भारी नुकसान और देरी को देखते हुए ग्रैप 3 और ग्रैप 4 के तहत प्रतिबंध बिना किसी देरी के हटा दिए जाएं। ताकि कार्य प्रारंभ किया जा सके।