लखनऊ मे क्राईम मीटिंग के कुछ देर बाद ही प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या


 

13335988_1634826253505240_1058575468479861422_n

 बाज़ार खाला मे रविवार देर रात हुई सनसनी खेज़ घटना 

लखनऊ,।  लखनऊ पुलिस लाईन मे हुई क्राईम मीटिंग के महज़ दो घंटे बाद ही पुलिस से बेखौफ बदमाशो ने रविवार की रात बाज़ार खाला इलाके मे एक सनसनी खेज़ वारदात को अन्जाम देते हुए 25 वर्षीय प्रापर्टी डीलर ज़ैद शकील  की  गोली मार कर हत्या कर दी जब वो अपने एक मित्र की मोटर साईकिल पर सवार होकर क्रिकेट मैच से वापस आ रहा था। देर रात हुई इस सनसनी खेज़ घटना की खबर इलाके मे जंगल की आग की तरह फैली सूचना पाकर बाज़ार खाला पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी तलाश रही है। पुलिस मृतक के एक मित्र से भी पूछताछ कर रही है।

ये सनसनी खेज़ घटना बाजार खाला कोतवाली से महज़ दो सौ मीटर की दूरी पर हुई। एएसपी पश्चिम का कहना है कि मृतक के पिता ने अभी तक किसी को नामज़द नही किया है घटना की जाॅच  जारी है। जानकारी के अनुसार पुराना हैदरगंज बाज़ार खाला के रहने वाले मोहम्मद शकील की दुबग्गा सब्ज़ी मंडी मे सब्ज़ी का आढत है। उनका 25 वर्षीय बेटा ज़ैद शकील प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था इसके अलावा ज़ैद राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा था। रविवार की रात जैद राजा बाज़ार मे नवरतन पार्क मे आयोजित क्रिकेट के फाईनल मैच मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने गए थे मैच समाप्ती के बाद वो विजेता टीम को पुरस्कार देकर कैम्पवेल रोड पर रहने वाले अपने मित्र फरहान के साथ उसकी मोटर साईकिल पर सवार होकर वापस अपने घर जा रहे थे। फरहान ने बिल्लौचपुरा चैराहे से सीधे हैदरगंज की तरफ आने के बजाए मोटर साईकिल बिल्लौचपुरा वाटर वर्कस की तरफ मोड़ दी रात लगभग पौने एक बजे जैद की गाड़ी जैसे ही डाक्टर अम्बुल के मकान के पास पहुॅची तभी उसकी गाड़ी को मोटर साईकिल सवार दो लोगो ने रोका और जै़द की कन्पटी पर सटा कर गोली मार दी बदमाशो ने ज़ैद को दो गोलिया मारी।

गोली चलने के बाद उसका दोस्त वहॅा से भाग गया लेकिन कुछ देर बाद वो वापस आया और उसी ने सूचना दी। सूचना के बाद बाज़ार खाला पुलिस मौके पर पहुॅची और खून से लथपथ ज़ैद को ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहॅा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी पश्चिम सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक ज़ैद के पिता शकील की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । उन्होने बताया कि घटना के समय उसके साथ रहे उसके दोस्त फरहान से पूछताछ जारी है उन्होने बताया इससे पहले भी जैद पर दो बार कातिलाना हमला हो चुका है दो माह पूर्व बाज़ार खाला के बुलाकी अडडा के पास हुए हमले के बाद ज़ैद द्वारा नामज़द कराए गए मुलज़िम भी जेल मे है। उन्होने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाॅच भी की जा रही है। घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।

दो बार पहले भी हो चुका हमला
रविवार की रात गोली मार कर क़त्ल किए गए पापर्टी डीलर जै़द शकील पर इससे पहले बाज़ार खाला इलाके मे ही दो बाद कातिलाना हमला हो चुका है । इन्स्पेक्टर बाज़ार खाला रहे नरेन्द्र सिंह राणा के कार्यकाल मे ज़ैद के घर के बाहर ही कुछ लोगो ने उसे निशाना बना कर गोली चलाई थी इस हमले का कारण मलिहाबाद की एक दावा कम्पनी मे हुआ करोड़ो का घोटाला बताया गया था इस हमले मे उबैद व कई अन्य लोगो को नामज़द किया गया था लेकिन धीरे धीरे मामला ठंडा हो गया उसके बाद दो महिना पूर्व ही बाज़ार खाला के बुलाकी अडडे के पास देर रात ट्रक चालक से पार्षद पुत्र से हुए विवाद के बाद संजय नगर बाज़ार खाला के रहने वाले लोगो ने ज़ैद को निशाना बना कर न सिर्फ गोली चलाई थी बल्कि पार्षद पुत्र और ज़ैद की चार पहिया गााड़ी मे तोड़फोड़ भी की थी जिसमे तीन लोगो को नामज़द कराया गया था और पुलिस ने आरोपियो को जेल भी भेजा था। पुलिस ज़ैद की हत्या को इन दोनो घटनाओ से जोड़ कर भी देख रही है।


Scroll To Top
Translate »