दावोस: उत्तर प्रदेश सरकार और हीरो ग्रुप के बीच हुआ ₹4000 करोड़ के निवेश का एमओयू


लखनऊ/दावोस| हीरो ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ की हीरो फ्यूचर एनर्जीज़ (एचएफई) इकाई ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में हरित ऊर्जा एवं स्वच्छ प्रौद्योगिकी परियोजनाओ की स्थापना हेतु ₹4 हजार करोड़ का निवेश करने के संबंध में समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। दावोस (स्विट्जरलैंड) में हो रहे विश्व आर्थिक मंच के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कृषि उत्पादन आयुक्त तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार सिंह तथा हीरो फ्यूचर एनर्जीज़ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री राहुल मुंजाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

वर्तमान में हीरो फ्यूचर एनर्जीज़ की भारत तथा यूरोप में पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा एवं रूफटॉप सौर ऊर्जा उत्पादन की 3 गीगावॉट की पावरग्रिड प्रचालित हैं। साथ ही भारत, वियतनाम, बांग्लादेश तथा यूनाइटेड किंगडम में इसकी 2 गीगावॉट की अन्य परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज़, यूनिलीवर, नेस्ले, माइक्रोसॉफ्ट तथा रीन्यू इत्यादि कंपनियों के उच्चाधिकारियों से भी मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर श्री कल्याण कुमार ने लखनऊ में अपनी कंपनी के उत्पादन क्षेत्र में विस्तार करने के विषय पर चर्चा की। लखनऊ में 100 एकड़ के विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में एचसीएल आईटी सिटी के अंतर्गत एचसीएल की एक परियोजना पहले से ही कार्यरत है।

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रबंध निदेशक – इंडस्ट्री रिसर्च, श्री रणवीर चंद्रा से मुलाकात की और राज्य में  आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (एआई) हब स्थापित करने की संभावना पर चर्चा की।

उत्तर प्रदेश सरकार के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार सिंह की नेस्ले ग्लोबल के अध्यक्ष श्री पॉल बुल्के के साथ भी एक सार्थक बैठक हुई, जिसमें राज्य में नेस्ले का एक प्लांट स्थापित करने की संभावना पर विचार किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में किसानों के साथ नेस्ले के साझा सहयोग की संभावनाएं तलाशीं।


Scroll To Top
Translate »