लखनऊ| वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे सम्पन्न हो गया है। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने दावा किया है कि परिसर में शिवलिंग मिला है जिसके बाद से इस पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानवापी में बाबा महादेव के प्रकटीकरण ने देश की सनातन हिंदू परंपरा को एक पौराणिक संदेश दिया है। आगे लिखा कि सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए, लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है।
उन्होंने कहा कि इस बात से देश का हर शिवभक्त खुश है। सदियों से नंदीबाबा प्रतीक्षा कर रहे थे कि कब वह भोले बाबा से मिलेंगे और अब मिल गए हैं। यह बड़ी खुशी की बात है। माननीय न्यायालय के आदेश से कमिश्नर वहां गए। सर्वे किया गया और वहां शिवलिंग मिलने की बात सामने आई। उन्होंने कहा कि यह खुशी का अवसर है और आगे कोर्ट जो भी आदेश देगा वह उसका स्वागत करेंगे।
परिसर में शिवलिंग पाए जाने की बात पर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि एडवोकेट कमिश्नर के द्वारा सभी पक्षों को ये निर्देश दिए गए थे कि रिपोर्ट 17 मई को कोर्ट में पेश होगी तब तक कोई ये न बताए कि अंदर क्या मिला? पर अगर किसी ने अपनी इच्छा से कुछ बताने का प्रयास किया है कि कोई भी इसकी प्रामाणिकता साबित नहीं कर सकता है।