डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्य बहिष्कार जारी ,02 मार्च से प्रदेष व्यापी हड़ताल


12745759_801490149985997_4502462646304024190_n

लखनऊ । सरकार की हठधर्मिता और डिप्लोमा इंजीनियर्स के साथ अपनाई जा रही असमानता की नीति से नाराज उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के आन्दोलन में महासंघ से सम्बद्ध समस्त घटक संघ के डिप्लोमा इंजीनियरों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदेश के विकास कार्य को ठप कर दिया है। महासंघ ने एक बार फिर से सरकार को चेतावनी देते हुए 01 मार्च तक का समय दिया है। कहा है कि निर्णय न होने की दशा में 02 मार्च से समस्त सदस्य हड़ताल पर चले जायेंगे। महासंघ के समस्त सम्बद्ध घटक संघों ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।
उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा  मुख्यमंत्री को प्रेषित पुनरीक्षित संघर्ष नोटिस दिनांक 24 फरवरी 2016 के क्रम में आज 26.02.2016 को कार्य बहिष्कार लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, यू0पी0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन, आवास विकास परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लघु सिंचाई, जल निगम, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण सेतु निगम, सिंचाई वि0याँ0, यूपीएसआईडीसी कृषि विभाग आदि विभागों में बैठके की गयी एवं लखनऊ जनपद में डिप्लोमा इंजीनियर्स द्वारा कार्य बहिष्कार किया गया। सदस्यों में सरकार के प्रति बेहद आक्रोश व्याप्त है। मार्शल टीम द्वारा कार्यरत सदस्यों को भी कार्य बहिष्कार के लिए प्रेरित किया गया।
बैठकों में लगभग 980 सदस्य उपस्थित रहे, बैठकों में जनपद के समस्त सदस्यों द्वारा हड़ताल पर जाने का (दिनांक 02.03.2016 से) घोषणा पत्र एवं माप पुस्तिका जमा कराने की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में जनपद लखनऊ के 90 प्रतिशत सदस्यों ने अपनी माप पुस्तिकायें एवं हड़ताल घोषणा पत्र भी जमा कर दिये हैं। हमारी मुख्य माँग ग्रेड पे रू0 4800 तथा तीन प्रोन्नत वेतनमान का शासनादेश अभी तक निर्गत नहीं हुआ। माँग पूरी न होने की दशा में 02 मार्च 2016 से समस्त सदस्य हड़ताल पर चले जायेंगे।
बैठक की समीक्षा जनपद अध्यक्ष इं0 श्रवण कुमार व उपाध्यक्ष इं0 शकेब अहमद ने की। यह जानकारी प्रचार सचिव     इं0 प्रदीप कुमार शुक्ला ने दिया।

Scroll To Top
Translate »