फरीदाबाद में महिला पत्रकार ने 5वीं मंजिल से कूद कर दी जान


 

murder-54676666b5134_exl फरीदाबाद |  एक महिला पत्रकार की संदिग्ध हालत में अपार्टमेंट के पांचवें माले से गिरने से मौत हो गई। घटना के समय उसके फ्लैट में पुलिस लाइन का एक पुलिस इंस्पेक्टर भी मौजूद था।

सेक्टर-46 में रहने वाली पूजा तिवारी मूल रूप से इंदौर की रहने वाली है। 22 अप्रैल से उनके साथ इंदौर की दोस्त अमरीन खान भी रहने आ गई। एक मई की रात को पत्रकार पूजा, उसकी साथी और पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार सेक्टर-46 में अपार्टमेंट में मौजूद थे।

पुलिस के मुताबिक, अपार्टमेंट में तीनों ने शराब पी। अमरीन के मुताबिक हादसे से पहले वह दूसरे कमरे में चली गई थी। पुलिस इंस्पेक्टर और पूजा उसी कमरे में थे। थोड़ी देर बाद पुलिस इंस्पेक्टर ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया और कहा कि पूजा ने नीचे छलांग लगा दी है।

वह दोनों नीचे गए तो वह खून से लथपथ पड़ी थी। एशियन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक गीता कुछ दिनों से परेशान थी।


Scroll To Top
Translate »