पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में 4 अप्रैल से 16 मई के बीच होंगे चुनाव


 

105410-nasim-zaidi

नई दिल्‍ली : पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु समेत 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव आयोग मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। पांच राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के अलावा केरल, असम, पुड्डुचेरी शामिल हैं। पांचों राज्यों में आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। 4 अप्रैल से शुरू होने वाल चुनाव 16 मई को समाप्त होगा। 19 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

– पांचों राज्यों में चुनाव नतीजों की घोषणा 19 मई को : चुनाव आयोग

– तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में एक चरण में 16 मई को मतदान : चुनाव आयोग

– पश्चिम बंगाल में 4, 17, 21, 25 अप्रैल और 5 मई को होगा मतदान : चुनाव आयोग

– असम में दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को होगा मतदान : चुनाव आयोग

– 11 मार्च को 65 सीट के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी : चुनाव आयोग

– असम में दो चरणों में चुनाव होगा : चुनाव आयोग

– अधिकारियों और फोर्स की मूवमेंट जीपीएस से ट्रैक की जाएगी : चुनाव आयोग

– चुनाव प्रक्रिया में आईटी और मोबाइल एप का प्रयोग किया जाएगा : चुनाव आयोग

– सभी राज्यों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गईं : चुनाव आयोग

– 7 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निकाले गए : चुनाव आयोग

– दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाए जाएंगे : चुनाव आयोग

– पांच राज्यों की 824 विधानसभा सीटों पर होंगे मतदान : चुनाव आयोग

– ईवीएम से वोट डालने के बाद पहली बार स्लिप मिलेंगे : चुनाव आयोग

– पांच राज्यों में आज से आचार संहिता लागू हो गई है : चुनाव आयोग

– नोटा के लिए पहली बार सिंबल बनाए जाएंगे : चुनाव आयोग

– पांच राज्यों मं 17 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे : चुनाव आयोग

इससे पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की संपूर्ण पीठ की बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई। पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता को केंद्रीय चुनाव आयोग ने पहले ही दिल्ली तलब किया था। गुरुवार को उनके साथ कई चरणों में वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों ने बैठक भी की।

चुनाव घोषणा से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग यहां के कानून-व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, चुनाव घोषणा के पहले ही यहां 100 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों काको तैनात किया गया है। सात मार्च के बाद यहां और 100 कंपनियां आयेंगी. चुनाव आयोग यहां भयमुक्त व पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए हर महत्वपूर्ण व्यवस्था करने को तैयार है1 चुनाव आयोग बिहार मॉडल पर बंगाल में चुनाव कराना चाहती है। बंगाल में पांच या छह चरणों में चुनाव कराने की संभावना है1


Scroll To Top
Translate »