लखनऊ| सीतापुर (बिसवां) के सपा विधायक रामपाल यादव पर कार्रवाई को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में अवैध निर्माण और गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, आरोपी चाहे किसी दल का क्यों न हो। शिवपाल यादव शनिवार को तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के 2 दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि पिछले तीन दिन सपा विधायक रामपाल यादव के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। लखनऊ और सीतापुर में उनकी अवैध बिल्डिंग ढहा दी गई। साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने भी विधायक की नहीं सुनी और उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही सपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बातचीत में विधायक रामपाल यादव ने मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए राजनीति के तहत फंसाये जाने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका मामला कोर्ट में चल रहा है, जिस पर 6 मई को सुनवाई होनी है। फिर उनके मामले में कार्रवाई की इतनी जल्दी क्यों दिखाई गई? जबकि लखनऊ जियामऊ में जाने कितने ऐसे निर्माण हैं, जिनका नक्शा तक पास नहीं है। ये सब अवैध ही हैं। इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? विधायक ने बताया कि उन्होंने बिल्डिंग का नक्शा पास कराने के लिए एलडीए में एप्लीकेशन दे रखी है। रामपाल यादव खुद कह रहे हैं कि शहर में कई बिल्डिंग अवैध हैं। वहीं यूपी के मिनिस्टर शिवपाल यादव ने कह रहे हैं कि अवैध निर्माण करने वालों को कतई रामपाल पर कार्रवाई और शिवपाल के बयान के बाद सवाल उठता है कि अब उन तीन सत्ताधारी विधायकों पर प्रशासन की तरफ से कब एक्शन लिया जाएगा, जिन पर लखनऊ में ही जमीन कब्जाने और अवैध निर्माण का आरोप है। लखनऊ के सरोजनी नगर से सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला ने एलडीए की करीब 10 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर इस पर दुकानें बनवा ली हैं। सपा की ही शाहजहांपुर जिले की पुवायां सीट से विधायक शकुन्तला देवी ने गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर एक में आवासीय प्लाट में चार मंजिला होटल बना लिया है। एलडीए ने इसे सील करा रहा है सपा विधायक इंदल रावत ने आवास विकास परिषद की विकासनगर की जमीन पर कब्जा कर लिया है। विधायक शकुन्तला देवी व उनके पति शाहजहांपुर के पूर्व सांसद मिथिलेश कुमार ने गोमतीनगर के अपने आवासीय प्लाट 1ध्1 के करीब 5500 वर्गफुट में होटल बनावाया है। विधायक ने इसका नक्शा आवासीय पास कराया है, लेकिन उन्होंने इस पर होटल बनवा दिया है। एलडीए ने करीब एक वर्ष पहले ही विधायक का अवैध निर्माण सील कराया था। एलडीए की 10 करोड़ से ज्यादा की जमीन पर कब्जा कर अवैध दुकानें बनवाने वाले सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला को एलडीए काफी राहत दे चुका है। एलडीए ने 11 फरवरी को इसे ढहाने की तैयारी शुरू की थी लेकिन विधायक ने वहां पर रामायण का पाठ शुरू कर दिया था। जिस जमीन पर विधायक ने कब्जा किया वह जमीन 1985 को ही एलडीए ने खरीदी थी।
सपा के मलिहाबाद के विधायक इंदल रावत का भी विकास नगर में अवैध कब्जा बरकरार है। उन्होंने अपार्टमेंट के निर्माण के लिए बिल्डर के साथ एग्रीमेंट किया है। इसमें उन्होंने कुछ आवंटियों के प्लाट पर भी कब्जा कर लिया है। उन्होंने प्लाटों को घेरवा लिया है। आवास विकास के अधिकारी जनता की बजाय विधायक की जी हुजूरी में दिखते हैं।