मुख्यमंत्री ने ‘कुम्भ मेला: एक क्षणिक महानगर का प्रतिचित्रण पुस्तक का विमोचन किया


77777888
लखनऊ:  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां होटल ताज विवांता में आयोजित एक कार्यक्रम में पुस्तकों ‘कुम्भ मेला: एक क्षणिक महानगर का प्रतिचित्रण’ तथा ‘प्लानिंग फाॅर कंजर्वेशन: लुकिंग एट आगरा’ का विमोचन किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले का आयोजन प्राचीन काल से ही हो रहा है। कुम्भ अपने में एक अनुभव है। अपनी आस्था के कारण देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। कुम्भ में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक इलाहाबाद में वर्ष 2013 में आयोजित कुम्भ मेले के माध्यम से अस्थायी महानगर के बसने और उसमें सभी प्रकार की जनसुविधाओं की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराती है। इससे देश-विदेश में होने वाले अन्य मेले और महोत्सव के आयोजन में मदद मिलेगी। पुस्तक के हिन्दी संस्करण से देश में लोगों को कुम्भ मेले के आयोजन के सम्बन्ध में समाजवादी सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी मिलेगी। लोगों को यह भी पता चलेगा कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए राज्य सरकार ने क्या प्रबन्ध किये और इस सम्बन्ध में आने वाली चुनौतियों का किस प्रकार सफलतापूर्वक सामना किया गया।
श्री यादव ने कहा कि आगरा में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। शोधपरक पुस्तक ‘प्लानिंग फाॅर कंजर्वेशन: लुकिंग एट आगरा’ से प्राप्त होने वाली जानकारी से आगरा की ऐतिहासिक धरोहरों और जनसुविधाओं के बेहतर विकास में मदद मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि सचित्र पुस्तक ‘कुम्भ मेला: एक क्षणिक महानगर का प्रतिचित्रण’ अंग्रेजी पुस्तक का हिन्दी संस्करण है। अंग्रेजी संस्करण का विमोचन मुख्यमंत्री द्वारा नई दिल्ली में किया गया था। इस पुस्तक का प्रकाशन हार्वर्ड विश्वविद्यालय साउथ एशिया इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया है। वर्ष 2013 में इलाहाबाद में आयोजित कुम्भ मेले की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं पर आधारित इस शोधपरक पुस्तक का सम्पादन प्रो0 राहुल मेहरोत्रा और श्री फिलिप वेरा द्वारा किया गया है। ‘प्लानिंग फाॅर कंजर्वेशन: लुकिंग एट आगरा’ पुस्तक आगरा के आधुनिक विकास के विषय में है। इसकी रचना प्रो0 राहुल मेहरोत्रा द्वारा की गयी है। श्री मेहरोत्रा एक आर्किटेक्ट तथा हार्वर्ड विश्वविद्यालय साउथ एशिया इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर हैं।
पुस्तक के विमोचन के बाद आयोजित एक चर्चा में मुख्य सचिव श्री दीपक सिंघल सहित कुम्भ मेला-2013 के दौरान कार्यरत अधिकारियों प्रदेश के तत्कालीन मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, इलाहाबाद के तत्कालीन मण्डायुक्त श्री देवेश चतुर्वेदी, इलाहाबाद के तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक श्री आलोक शर्मा, कुम्भ मेला अधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्रा, प्रो0 राहुल मेहरोत्रा आदि ने भाग लिया तथा कुम्भ मेला के सफल आयोजन के सम्बन्ध में अपने अनुभवों को साझा किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  हार्वर्ड विश्वविद्यालय साउथ एशिया इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक सुश्री मीना हीवेट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस शोध पुस्तक से सामने आये निष्कर्षाें से आर्किटेक्चर के क्षेत्र में काम करने वालों को काफी लाभ होगा तथा आने वाले समय में अस्थायी शहरों को बसाने में सुरक्षा, स्वास्थ्य जैसी जनसुविधाओं की बेहतर व्यवस्था की जा सकेगी।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन, समाज कल्याण मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी सहित जनप्रतिनिधिगण, भाषा संस्थान के का0 अध्यक्ष श्री गोपालदास नीरज, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Scroll To Top
Translate »