मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ साइकिल चलायी


index
‘लिव ग्रीन यूपी’ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री 
 
लखनऊ :     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल चलाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है और पर्यावरण पर भी कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। इस सवारी का इस्तेमाल सभी करते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार साइकिल को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘लिव ग्रीन यूपी’ कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने स्कूली बच्चों के साथ साइकिल भी चलायी। उन्होंने कहा कि साइकिल हमें बैलेंस बनाने की सीख देती है और बैलेंस बनाकर ही हम समाज में कुछ बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से साइकिल के प्रति समाज को जागरूक किया जाना प्रशंसनीय है। प्रदेश सरकार ने साइकिल चलाने वालों को ध्यान में रखते हुए लखनऊ सहित तमाम शहरों में साइकिल ट्रैक के निर्माण का कार्य शुरू किया है। अनेक स्थानों पर साइकिल टै्रक चालू भी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में अब तक 100 किलोमीटर साइकिल ट्रैक का  निर्माण हो चुका है और 200 कि0मी0 का लक्ष्य निर्धारित है।
श्री यादव ने कहा कि लखनऊ और आगरा को साइकिल फ्रैण्डली नगर के तौर पर विकसित किया जा रहा है। इसी प्रकार नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा को भी साइकिल फ्रैण्डली के रूप में बनाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर भी साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आने वाले पर्यटक साइकिल के प्रति आकर्षित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अपने कार्यों द्वारा आम जन में अपनी पहचान बनायी है। इसी का परिणाम है कि विधान सभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित मीडिया जगत से जुडे़ लोग उपस्थित थे।

Scroll To Top
Translate »