मुख्यमंत्री ने दैनिक आज के पूर्व ब्यूरो चीफ स्व0 एन0 यादव एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व0 के0डी0 शुक्ला के परिजनों को बीस-बीस लाख रु0 का चेक प्रदान किया


index
मीडिया लोकतांत्रिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग : मुख्यमंत्री
लखनऊ :    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर दैनिक आज के पूर्व ब्यूरो चीफ स्व0 एन0 यादव की पत्नी श्रीमती लालमनी एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व0 के0डी0 शुक्ला की पत्नी श्रीमती शोभना शुक्ला को आर्थिक मदद के रूप में 20-20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर इनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसकी उपेक्षा कतई नहीं की जा सकती। यह भी सर्वविदित है कि तमाम विषम परिस्थितियों में मीडिया कर्मी अपने दायित्वों को पूरे उत्साह एवं निःस्वार्थ भाव से सम्पादित करने का प्रयास करते हैं, जिससे कभी-कभी उन्हें मानसिक एवं शारीरिक क्षति उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मीडिया कर्मियों के इन प्रयासों एवं भावनाओं का पूरा आदर करते हुए उन्हें हर सम्भव मदद देने के लिए लगातार प्रयास करती रही है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल तथा मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार

 

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने दिवंगत पत्रकारों स्वर्गीय के डी शुक्ला और एन यादव के परिवारों को बीस-बीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है.

समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने उम्मीद जताई है कि एक अन्य दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह के परिवार को भी इसी सप्ताह आर्थिक सहायता प्राप्त हो जायेगी. कुछ औपचारिकताएँ पूर्ण न हो पाने से उनके प्रकरण में थोड़ा विलम्ब हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर स्वर्गीय शुक्ला एवं एन यादव की पत्नियों को बीस-बीस लाख रूपये का चेक सौंपा. श्री तिवारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय शुक्ला की पत्नी श्रीमती शोभना शुक्ला की शैक्षिक योग्यता के अनुसार सरकारी महकमें में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया है.

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी कई दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को प्रदेश सरकार की ओर से सहायता राशि दी जा चुकी है.

 

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहायता दिए जाने सम्बन्धी एक नीति बनाने का भी आग्रह किया है. समिति के प्रयासों से राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए राज्य सरकार ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निःशुल्क इलाज का इंतजाम किया है. समिति ने इस संस्थान में पत्रकारों के साथ ही उनके आश्रितों को भी निःशुल्क इलाज की सुविधा दिए जाने की अपनी मांग को दोहराया है.


Scroll To Top
Translate »