दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री का आभार
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने दिवंगत पत्रकारों स्वर्गीय के डी शुक्ला और एन यादव के परिवारों को बीस-बीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया है.
समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने उम्मीद जताई है कि एक अन्य दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह के परिवार को भी इसी सप्ताह आर्थिक सहायता प्राप्त हो जायेगी. कुछ औपचारिकताएँ पूर्ण न हो पाने से उनके प्रकरण में थोड़ा विलम्ब हुआ है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर स्वर्गीय शुक्ला एवं एन यादव की पत्नियों को बीस-बीस लाख रूपये का चेक सौंपा. श्री तिवारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय शुक्ला की पत्नी श्रीमती शोभना शुक्ला की शैक्षिक योग्यता के अनुसार सरकारी महकमें में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया है.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी कई दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को प्रदेश सरकार की ओर से सहायता राशि दी जा चुकी है.
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहायता दिए जाने सम्बन्धी एक नीति बनाने का भी आग्रह किया है. समिति के प्रयासों से राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए राज्य सरकार ने संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निःशुल्क इलाज का इंतजाम किया है. समिति ने इस संस्थान में पत्रकारों के साथ ही उनके आश्रितों को भी निःशुल्क इलाज की सुविधा दिए जाने की अपनी मांग को दोहराया है.