दिल्ली में टेम्परेचर 46 डिग्री पार, इन 7 राज्यों में अलर्ट


hot-b_1463378121
नई दिल्ली. तेज गर्मी से राजधानी समेत नॉर्थ-वेस्टर्न स्टेट बेहाल हैं। बुधवार को दिल्ली में साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। पालम इलाके में टेम्परेचर 46.4 डिग्री चला गया। गुजरात का कांडला देश में सबसे ज्यादा गर्म (48.4 डिग्री) रहा। इस बीच, वेदर डिपार्टमेंट ने दिल्ली समेत 7 राज्यों में गर्मी के कारण अलर्ट जारी कर दिया है।
– वेदर डिपार्टमेंट ने गर्मी के चलते दिल्ली समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना में रेड अलर्ट जारी किया है।
– अलर्ट जारी करने का साथ ही वॉर्निंग दी गई है कि इन राज्यों में हवा की डेन्सिटी बढ़कर ‘हीट वेव टू सीवियर हीट वेव ’ (तेज हवाओं से भयंकर लू) तक पहुंच सकती है।
– इसके साथ ही गर्म हवाओं की वजह से इन राज्यों में टेम्प्रेचर 47 डिग्री के आसपास रह सकता है।
– बुधवार को वेदर का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया जो पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा गर्म दिन था।
फिलहाल राहत के आसार नहीं
– वेदर डिपार्टमेंट ने फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने से इनकार किया है। अगले तीन-चार दिनों तक गर्मी और बढ़ेगी।
– इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहने के साथ ही दिन और शाम के समय धूल भरी आंधियां चलने की वॉर्निंग है।
कब तक पहुंचेगा मानसून?
– बुधवार को अंडमान-निकोबार में मानसून पहुंचने की खबर है। साइक्लोन के असर के कारण तमिलनाडु, केरल जैसे साउथ के राज्यों में बारिश हो रही है।
– हालांकि, नॉर्थ और वेस्टर्न इंडिया में अगले 3-4 दिनों में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
– स्काइमेट के डायरेक्टर का कहना है कि पिछले साल मानसून 28 जून को आया था। इस बार भी मानसून जून के आखिर तक ही आएगा।
– वेदर डिपार्टमेंट भी मानसून में कुछ दिन देरी की बात कह चुका है।
चेन्नई में रिकॉर्ड बारिश के बाद बाढ़ का डर, फ्लाइट पर पड़ा असर
– तमिलनाडु में बुधवार को भारी बारिश हुई। 48 घंटे में चेन्नई में रिकॉर्ड बारिश हुई है। इसके कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। ट्रैफिक पर असर पड़ा है।
– 56 फ्लाइटों की सर्विस पर इफेक्ट पड़ा है। लोगों को पिछले साल की तरह बाढ़ का डर सता रहा है। क्योंकि वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, चेन्नई से 70 किमी दूर बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने से अगले दो दिन में यह साइक्लोन में बदल सकता है।
– इंडियन मीटिरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने नॉर्थ तमिलनाडु और साउथ आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के लिए साइक्लोन अलर्ट जारी किया है।
– रीजनल साइक्लोन अलर्ट सेंटर के निदेशक एस. बालचंद्रन ने बताया – “अब डीप लो प्रेशर एरिया नेल्लाेर तट से 120 किलाेमीटर साउथ-ईस्ट में बन रहा है। इसके नॉर्थ-ईस्ट की ओर बढ़ने के साथ आंध्र और ओडिशा के तटीय इलाकों पर साइक्लोन में बदलने का अनुमान है।”

 


Scroll To Top
Translate »