लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को ‘‘सकारात्मक राजनीति की जीत बताते हुए कहा कि बीजेपी को कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कामरूप’’ तक सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के काम-काज की जीत है। आसाम में मिली भारी सफलता पर प्रदेश प्रभारी श्री ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रशन्नता व्यक्त की है तथा केन्द्रीय नेतृत्व को बधाई प्रेषित की है। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आसाम सहित पांच राज्यों के चुनाव परिणाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व की जीत बताया।
उन्होंने कहा ये नतीजे कांग्रेस मुक्त भारत के नारे की ओर दो कदम और बढ़ना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की आसाम की जीत में प्रदेश के वरिष्ठ नेता डा0 महेन्द्र सिंह एवं अन्य कार्यकर्ताओं का भी अभूतपूर्व योग्यदान और गौरवान्वित करने वाला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व की सकारात्मक राजनीति का परिणाम आने लगा आसाम में मिले 49 प्रतिशत वोट है, जो केरल में भाजपा को मिले लगभग 15 प्रतिशत वोट तथा पश्चिम बंगाल में मिल लगभग 12 प्रतिशत वोट से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि अब एक दम साफ है कि 2017 में उ0प्र0 में भी भाजपा 265$ के अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि आसाम की जीत हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है तमिलनाड्डु हो, या केरल, पुडेच्चेरी हो या बंगाल हर जगह हमारा, यानी बीजेपी को वोट प्रतिशत बढ़ा है। यह बढ़ी कामयाबी है। उ0प्र0 उपचुनाव में दोनों सीटों पर भी पार्टी प्रत्याशियों के वोट प्रतिशत में लगभग 4 गुना बढ़ना भी हमारी कामयाबी है। उन्होंने कहा कि आज देश सबका साथ-साथ विकास में विश्वास व्यक्त कर रहा है।