कन्हैया पर हमला, SC ने रोकी सुनवाई, 2 मार्च तक जेल भेजा


 

kanhaiya~17~02~2016~1455703955_storyimage

दिल्ली |     देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र कन्हैया कुमार को बुधवार को दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि जेएनयू विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष से अब पूछताछ करने की जरूरत नहीं है, जिसके बाद महानगर दंडाधिकारी लवलीन ने यह फैसला दिया।

वहीं, कन्हैया कुमार पर बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में वकीलों ने उस वक्त हमला किया, जब वह अदालत कक्ष में प्रवेश कर रहे थे।


Scroll To Top
Translate »