नई दिल्ली: अभिनेत्री करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप में अब नया मोड़ आ गया है. करिश्मा ने संजय कपूर और उनकी मां के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप दर्ज कराया है.
संजय कपूर के वकील से जब इसके बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि इस आरोप के बारे में हमें ज्यादा कुछ मालूम नहीं है. वकील अमन हिंगोरानी ने आगे कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिए हम इसपर कमेंट नहीं करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि करिश्मा कपूर और संजय दोनों आपसी सहमित से तलाक लेने वाले थे लेकिन नवंबर 2015 में अचानक करिश्मा कपूर ने तलाक की अपील से अपनी मंजूरी वापस ले ली. करिश्मा का कहना था कि तलाक की अर्जी देते समय जो फाइनेंनशियल कमिटमेंट उनके पति संजय कपूर और उनके बीच हुए थे, संजय उन्हें पूरा करने में असफल रहे हैं. इसके बाद फिर संजय कपूर कोर्ट पहुंचे हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि करिश्मा ने उऩसे सिर्फ पैसों के शादी रचाई.
संजय द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर पिता रंधीर ने कहा था, ”यह बिल्कुल ही बकवास आरोप है कि करिश्मा संजय कपूर से पैसे ऐंठना चाहती हैं. हर कोई जानता है कि हमारा क्या वजूद है. हम कपूर्स हैं. हमें किसी और के पैसों की जरूरत नहीं है. हमें पैसों के साथ ही विरासत में वो टैलेंट मिला है जिससे हम अपना जीवन अच्छे से जी सकते हैं.’