केजरीवाल को धमकी वाले ईमेल की जांच कर रही है दिल्ली पुलिस


arvind-kejriwal-1456570041

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजे गए उस धमकी वाले मेल की जांच कर रही है जिसके संबंध में मध्य दिल्ली के आईपी इस्टेट पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस मेल भेजने वाले का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद भी ले सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की तरफ से इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई थी और वो इस मामले की छानबीन कर रही है।

वहीं पुलिस का दावा है कि वो जल्द से जल्द धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले के पास तक पहुंचने में कामयाब रहेगी और उसने ऐसा क्यों किया जानने की कोशिश करेगी। शिकायत के अनुसार गत 15 फरवरी को मुख्यमंत्री के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर एक मेल भेजा गया था जो पूर्व में यूट्यूब पर पोस्ट की गई टिप्पणी के संबंध में था। शिकायत में लिखा है कि गौरव कुमार नाम के एक व्यक्ति के अकाउंट से भेजे गए ईमेल की आत्मव्याख्यात्मक सामग्री मुख्यमंत्री को मौत की धमकी उत्पन्न करती है।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं।


Scroll To Top
Translate »