एलडीए हुसैनाबाद फूड कोर्ट के पास बनायेगा ईवी चार्जिंग स्टेशन — वीसी प्रथमेश कुमार


लखनवी व्यंजनों से पर्यटकों को रिझायेगी लजीज गली

लखनऊ| विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हेरिटेज जोन में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया।

हुसैनाबाद में रूमी गेट के बगल में नवनिर्मित फूड कोर्ट के पास ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने के निर्देश दिए।

इससे प्रदूषण रहित यातायात को बढ़ावा मिलेगा। शहर में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

गुलाब पार्क के पास विकसित की जा रही लजीज गली में 15 से 20 कियोस्क स्थापित किये जायेंगे, जोकि हेरिटेज लुक में डिजाइन किये गये हैं। शहर वासियों के साथ-साथ यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटक लजीज गली में लखनऊ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुत्फ एक ही जगह उठा सकेंगे।

एलडीए उपाध्यक्ष ने गोमती नगर स्थित हैनीमेन चौराहे की री-मॉडलिंग एवं प्लेस मेकिंग के कार्य के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि चौराहे पर लेफ्ट टर्न फ्री यातायात की व्यवस्था की जाए। इसके लिए बिजली के खम्भों, पुलिस बूथ, होर्डिंग व टॉयलेट्स आदि को शिफ्ट करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए।


Scroll To Top
Translate »