बहादुर सिपाही मो0 अफाक से ट्रामा सेन्टर में मिली श्रीमती अर्पणा यादव


index
लखनऊ,| गोली लगने के बावजूद अपराधी को पकड़ने वाले राजकीय रेलवे पुलिस के बहादुर सिपाही मो0 अफाक से आज कैण्ट विधान सभा क्षेत्र की प्रत्याशी, समाज सेविका श्रीमती अर्पणा यादव ने के0जी0एम0यू0 के ट्रामा सेन्टर मे अफाक व उनके परिजनो से मुलाकात की। उन्होने अफाक की बहादुरी को सराहते हुये कहा कि आज ऐसे बहादुर सिपाहियो की पुलिस महकमें को जरूरत है जो अपने जान की परवाह न करते हुये लक्ष्य को साधने की कोशिश करते है।
उन्होने अफाक और उनके परिजनो के साथ काफी समय व्यतीत किया और डाक्टरों से उचित इलाज हेतु आग्रह किया। साथ ही उन्होनें सरकार से मदद दिलाये जाने का भी आश्वासन दिया और अफाक की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
श्रीमती यादव ने अफाक की पत्नी श्रीमती शबनूर सिद्विकी को आरक्षी अफाक के नाम से प्रेशित प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय ग्रहमंत्री से पुलिस अधुनिकीकरण विभाग एवं पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर में मो० अफाक जैसे बहादुर जवानो के व्याख्यान प्रस्तुत कराये जाने और जवानो की वीरता भरे कार्यो की जानकारी को समय-समय पर विवरणिका में प्रकाशित कराने का अनुरोध किया।

Scroll To Top
Translate »