PM मोदी ने लांच किया डिजिटल इंडिया वीक


 

2015_7image_09_15_019577063modi-llनई दिल्लीः डिजिटल इंडिया यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो सपना, जो साकार होने वाला है। डिजिटल क्रांति के जरिए पूरे देश के सशक्तिकरण का सपना अब अंतिम रूप ले चुका है। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। डिजिटल इंडिया वीक पर ई-हैल्थ, ई-एजुकेशन और डिजिटल लॉकर जैसी योजनाओं को लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी उद्योगपतियों ने ‘डिजिटल इंडिया’ सराहा और इसमें बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणा भी की। मुकेश अंबानी के अलावा सत्य नडेला, साइरस मिस्त्री, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल, गौतम अडानी जैसे 400 से भी ज्‍यादा टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट्स बुलाए गए।

मोदी सरकार इस स्कीम के जरिए सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना चाहती है। इसके अलावा, ई-गर्वनेंस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनैट से कनैक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है।


Scroll To Top
Translate »