इलाहाबाद | इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आँनलाइन, आँफलाइन एवं दूसरे विषय में पीजी करने के लिए पहले विषय में 80 प्रतिशत की अनिवार्य़ता को समाप्त किये जाने को लेकर कई दिनों से चल रहे छात्र आंदोलन में आज बडा फैसला सामने आया है।
सांसद कौशाम्बी श्री विनोद सोनकर के ने पिछले दिनों भाजपा प्रतिनिधित्व मंडल के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दौरा किया था जिसमें छात्रों से मुलाकात करके उनकी मांगो को लेकर आज सांसद श्री सोनकर ने मानव संसाधन एवं बिकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से मुलाकात की औऱ मंत्री महोदया से तत्काल छात्र हित में परास्नातक परीक्षा में आनलाइन औऱ आफलाइन दोनो स्तर से प्रवेश को शुरू करने एवं दूसरे विषय में पीजी करने के लिए पहले विषय में 80 प्रतिशत की अनिवार्य़ता को समाप्त करने की मांग की। जिसपर मंत्री महोदया ने श्री सोनकर की छात्रों की ओऱ से मांग पर विचार करते हुए तत्काल परास्नातक में आंनलाइन एवं आंफलाइन दोनो स्तर से प्रवेश परीक्षा कराने की मंजूरी दे दी और साथ ही दूसरे विषय में पीजी करने के लिए पहले विषय में 80 प्रतिशत की अनिवार्य़ता को भी समाप्त करने का इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति को आदेश दे दिया।
इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि यह छात्र हित मे एक बडी जीत है, इस बडे फैसले के लिए मै मंत्री एवं भारत सरकार को धन्यवाद देता हू औऱ साथ ही सभी छात्रों से अनुरोध करता हू कि शांति बनाये रखे एवं शिक्षण कार्य़ को सुचारू से चलने में सहयोग करे।