उपभोक्ता इंटरनेट के माध्यम से आनलाइन अपना भार बढ़वा सकेगें: संजय अग्रवाल


eerrrrrfff44eeeerd43w5r4 (28)

लखनऊ, । आगामी 1 जुलाई से विद्युत उपभोक्ता इंटरनेट के माध्यम से आनलाइन अपना भार बढ़वा सकेगें। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष, उ0प्र0 पावर कारपोरेशन संजय अग्रवाल ने प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए है।

आज समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि इसे 01 जुलाई से हर हाल में लागू कर दिया जाय। जिसमें उपभोक्ताओं के प्रार्थना पत्र को तत्काल स्वीकार किया जाय। आनलाइन ही शुल्क भी जमा हो जाएगा। मध्यांचल डिस्काम की समीक्षा बैठक में आज पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी के क्षेत्र में एक मोबाइल वैन की सुविधा देने की भी घोषणा की इसकी व्यवस्था भी 31 जून तक हो जाएगी। यह वैन प्रत्येक ग्राम सभा में महीने मे दो बार जाएगी और बिल वितरण तथा राजस्व वसूली में सहयोग करेगी। यह व्यवस्था प्रथम चरण में है। दूसरे चरण मे इस की सफलता पर वैन की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

 

संजय अग्रवाल ने कहा कि बकाया वसूलने के लिए बकायेदार के घर जाना पड़ता है। विभाग को भी ग्रामीण उपभोक्ताओं के घर जाना पड़ेगा। इस वैन में उपभोक्ताओं की अधिकांश समस्याओं के निराकरण हेतु कार्मिक तैनान रहेंगे। उन्होने आगामी डेढ़ महीने विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु समर्पित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस समय अधिकारी एवं कर्मचारी की प्राथमिकता उपभोक्ता की समस्या को हल करने की होनी चाहिए। गर्मी बहुत हैं। हमने आपूर्ति हेतु प्रयाप्त विद्युत की व्यवस्था कर रखी है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि निर्धारित शैड्यूल के अनुरूप उपभोक्ता को विद्युत आपूर्ति मिले। इसलिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में सजग रहें। स्थानीय दोशों को तत्काल ठीक किया जाय। आवश्यक ट्रान्सफार्मर गैंग आदि रखे जाये। उसमें लापरवाही कतही बरर्दाश्त नहीं की जा सकती। प्रबन्ध निदेशक ए0पी0 मिश्रा ने भी आपूर्ति को शीर्ष प्राथमिकता पर लेने हेतु निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि कहीं भी यदि विद्युत आपूर्ति की बड़ी समस्या आती है तो मुख्य अभियन्ता या अधीक्षण अभियन्ता शक्ति भवन को अवगत करायें। जन प्रतिनिधि अवगत करायें इससे पहले अधिकारियों को हमें बताना चाहिए। जिससे समस्या का हल निकाला जा सके। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि इस वर्ष राजस्व वसूली के निर्धारित लक्ष्य को भी हर हाल में प्राप्त करना है। अवर अभियन्ता तक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी लगातार मानीटरिंग होनी चाहिए। हम जितनी बिजली देंगे उतना राजस्व आना चाहिए। शक्ति भवन में 15 वें तल पर प्रातः 11 बजे से शाम तक चली बैठक में प्रत्येक अधीक्षण अभियन्ता से उसकी कार्य योजना के सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी ली गयी।

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों को आसानी से कनेैक्षन मिले इसके लिए किश्तों में पैसा लिया जायेगा। उन्हे तत्काल फार्म भराकर कनैक्षन दिया जायेगा। बैठक में मध्यंाचल डिस्काम में प्रबन्ध निदेशक शमीम अहमद एवं मुख्य अभियन्ता एस0के0 वर्मा के अतिरिक्त मध्यांचल अधीक्षण अभियन्ता एवं उनके सभी अधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष ने यह भी निर्देश दिया कि गरीबी रेखा के नीचे के उपभोक्ताओं को बिजली कनेैक्षन देने मेें तेजी लायी जाय।


Scroll To Top
Translate »