पीजीआई की तरह लोहिया अस्पताल के कर्मियों का वेतन


 
334ewrtfd8a_m

लखनऊ      । प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा.अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा है कि डा.राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मियों के समान डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी मासिक पारिश्रमिक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत लोहिया संस्थान के अब कुशल कर्मियों को 15000 रुपये तथा अकुशल कर्मियों को 10500 रुपये पारिश्रमिक प्रत्येक माह मिलेगा।

डा.पाण्डेय आज विकास भवन, जनपथ स्थित अपने कार्यालय कक्ष में लोहिया संस्थान के कर्मियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोहिया संस्थान के आउटसोर्सिंग कर्मी लम्बे समय से पारिश्रमिक में वृद्धि करने और लोहिया चिकित्सालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों की भांति पारिश्रमिक देने की मांग कर रहे थे। सरकार भी इनके पारिश्रमिक में वृद्धि के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि लोहिया अस्पताल के आउटसोर्सिंग स्किल कर्मियों को अभी 15000 रुपये तथा अनस्किल्ड कर्मियों 10500 रुपये पारिश्रमिक दिया जा रहा है, जबकि लोहिया संस्थान में तैनात आउटसोर्सिंग स्किल कर्मियों को अभी 8498 रुपये तथा अनस्किल्ड कर्मियों 6724 रुपये पारिश्रमिक मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक ही एजेन्सी के माध्यम से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गये एक समान कार्य के लिए कर्मियों के पारिश्रमिक में भिन्नता नहीं होनी चाहिए, जबकि संस्थान और अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मियों का कार्य दायित्व भी एक जैसा ही है।प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि संस्थान में पद सृजन की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित की जाए।

जब तक पद सृजन के बाद भर्ती नहीं होती है, तब तक आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मियों को लोहिया अस्पताल की भांति पारिश्रमिक दिए जाने की व्यवस्था तात्कालिक प्रभाव से सुनिश्चित की जाए। डा.पाण्डेय ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाए। बैठक में लोहिया संस्थान के निदेशक डा. दीपक मालवीय सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग, लोहिया अस्पताल, वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


Scroll To Top
Translate »