लखनऊ। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में आज आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा मानचित्रों की ऑनलाईन स्वीकृति हेतु विकसित कराये गये Fast and Simplified Trust Based Plan Approval System (FASTPAS) का प्रस्तुतीकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में M/s. ABM Knowledgeware Ltd. के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
यह अभिनव प्रणाली बिल्डरों के लिये इमारतों और टाउनशिप के आर्किटेक्चरल प्लान, मैप और ले-आउट के लिए मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए प्रारम्भ की जा रही है। मौजूदा ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (OBPAS) द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने के लिए FASTPAS प्रणाली की शुरूआत की जा रही है, जो शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी नई अवधारणाओं और उपकरणों को कवर करेगा। FASTPAS के माध्यम से बिल्डर भूमि उपयोग परिवर्तन की सुविधा प्राप्त करने, क्रय योग्य एफ.ए.आर. और अन्य विकल्पों के अलावा प्रतिपूरक एफ.ए.आर. का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।
उक्त बैठक में मुख्य नगर नियोजक के साथ समस्त मास्टर प्लान टीम के साथ-साथ आर्किटेक्ट/ आवास बंधु से पंजीकृत इंजीनियर द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।