राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 56 हस्तियों को दिए पद्म पुरस्कार


 

padam-vibhushan10-580x395नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज देश की 56 मशहूर हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किया. जिसमें मीडिया दिग्गज रामोजी राव, रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक स्व. धीरूभाई अंबानी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, एक्टर अनुपम खेर और अजय देवगन तथा बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल, समेत 56 हस्तियां शामिल हैं.

padam vibhushan5

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक ‘‘राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 43 पद्मश्री पुरस्कार सोमवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में प्रदान किया.’’ दिवंगत उद्योगपति धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण दिया गया.  उनके अलावा अभिनेता रजनीकांत, मीडिया दिग्गज रामोजी राव, यामिनी कृष्णमूर्ति, गिरिज देवी, डॉ विश्वनाथ शांता और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

 

कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, राम सुतार, गायक उदित नारायण, एच कन्हाईलाल, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य, प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. इनके अलावा पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया.

 

जिन 43 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार मिलें हैं उनमें माइलस्वामी अन्नादुरई, मधुर आर. भंडारकर, अजय देवगन, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी के अलावा फिल्मी दुनिया में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा , फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और एस.एस. राजमौली शामिल हैं. इनके अलावा गुलाबो सपेरा, मालिनी अवस्थी और प्रतिभा प्रहलाद को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया. आपको बता दें कि सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 112 मशहूर हस्तियों के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी.


Scroll To Top
Translate »