कबाड़ बेचकर रेलवे ने कमाए 3000 करोड़ रुपये


indian-railway-e-auction-system

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने कबाड़ की ऑनलाइन नीलामी से पिछले वित्त वर्ष में तीन हजार करोड़ रुपये की कमाई की है। रेलवे ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत कबाड़ नीलामी के लिए ऑनलाइन नीलामी को अनिवार्य कर दिया है।

अब सौ फीसदी ई-नीलामी होगी

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमने कबाड़ की नीलामी के लिए 100 फीसदी ई-नीलामी को लागू किया है। ई नीलामी से 2014-15 में 3000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अर्जित हुई।’ ई-नीलामी प्रक्रिया के तहत संभावित कबाड़ विक्रेताओं को अखिल भारतीय स्तर पर साथ-साथ बोली लगानी होती है।

पहले होती थी खुली बोली

रेलवे हर साल सार्वजनिक नीलामी के जरिये हजारों टन कबाड़ बेचती है जिसमें 15 हजार वैगन, 1200 कोच, 80-100 लोकोमोटिव शामिल हैं। इससे पहले कबाड़ की नीलामी खुली बोली के जरिये होती थी लेकिन ऐसे में माफिया की भूमिका को खारिज नहीं किया जा सकता है।


Scroll To Top
Translate »