सहारनपुर | सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पॉश इलाके में बेख़ौफ़ 6 बदमाशों ने मोबाइल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद बदमाशों ने लाखों की नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि 35 साल के मोबाइल व्यापारी हिमांशु बीती रात शोरूम बंद कर के घर जा रहे थे. तभी पीछे से बाइक सवार 6 बदमाशों ने व्यापारी और उसके पिता को गन पॉइंट पर लेकर लूट पाट करने लगे और जब मोबाइल व्यापारी ने लूट का विरोध किया. तो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाशने में जुट गई है.