श्याम बहार गुटखा कंपनी के मालिक पर मुकदमा दर्ज, विधवा बहू के बंद पड़े मकान को तोड़ा,


crying-gangrape-molestation-5453c58d7803a_exlst

लखनऊ। श्याम बहार गुटखा कंपनी के मालिक पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। गुटखा कम्पनी के मालिक द्वारा अपनी विधवा बहू के बंद पड़े मकान को तोड़कर जमीनदोज करने का आरोप लगा है। मामले में अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि उसके पति संजीव मिश्रा का देहान्त होने के बाद वह पति द्वारा अर्जित सम्पत्तियों की एक मात्र विधिक उत्तराधिकारी है, उसकी सम्पत्तियों हो हथियाने के लिए उसके ससुर सुबोध मिश्रा सास, देवर व अन्य लोगों द्वारा स्व. संजीव मिश्रा की एक फर्जी पंजीकृत विक्रय विलेख अपने पक्ष में निष्पादित कराया तथा उसी को आधार बनाते हुए उसकी सम्पत्ति को दिया। जबकि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) लखनऊ की जांच में उपरोक्त दोनों विलेख फर्जी पाये गए।

निबन्धन कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से अपनी सगी विधवा बहू की संम्पत्ति, फर्जी वसीयत व बयनामा तैयार हड़पने का मामला प्रकाश में आया था। विधवा बहू की शिकायत पर करोड़ों के इस फर्जीवाड़े की जांच, आई.जी. स्टाम्प द्वारा करायी गयी तो पूरा फर्जीवाड़ा खुल गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले में एक एफआईआर वजीरगंज थाने में दर्ज हो चुकी है तो दूसरा मुकदमा दर्ज होने के अंतिम चरण में है। अपने खिलाफ तय कार्यवाई से बौखलाए गुटखा कम्पनी के मालिकों द्वारा पीड़िता का अलीगंज स्थित बंद पड़े मकान को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है।

मीनाक्षी मिश्रा ने बताया कि चूंकि वह बाहर रहती है, मकान तोड़े जाने की जानकारी होने पर कुछ दिन पूर्व लखनऊ आकर देखा, तो मकान को कुछ लोग तोड़ रहे थे मौजूद लोगों ने बताया कि वह तो केवल मजदूर हैं, मालिक से बात कर लो, मालिक का फोन नम्बर मांगने पर उनके द्वारा कहा गया कि उनकेे पास कोई फोन नम्बर नहीं हैं। पूरे मामले की शिकायत अलीगंज पुलिस से की गई, जिस पर पुलिस ने 25 जुलाई 2016 को मुअसं 334ध्2016 धारा-452, 427 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है।


Scroll To Top
Translate »