समाजवादी सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासरत है: मुख्यमंत्री


nnjhu76tyमुख्यमंत्री सैफई में आयोजित दो दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश एग्री हार्टीटेक’ में शामिल हुए
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। खाद्यान्न किसानों द्वारा ही उपजाया जाता है और हम सभी उसका उपभोग करते हैं। किसानों की आय और जीवन स्तर को बेहतर बनाकर ही देश और प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आ सकती है और प्रदेश सरकार इसके लिए कृतसंकल्प है।
मुख्यमंत्री आज सैफई, इटावा में पी0एच0डी0 चैम्बर आॅफ काॅमर्स और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान से हरे-भरे खेत विषयक दो दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश एग्री हार्टीटेक’ सेमिनार में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि किसानों को अपनी उपज बढ़ाने में उपयोगी तकनीकी जानकारियां देने के उद्देश्य से इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि नीति, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति, कुक्कुट विकास नीति, कामधेनु डेयरी योजना आदि लागू की हैं, जिससे कृषि और कृषि से जुड़े क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ है। प्रदेश में प्रतिदिन 2 लाख अण्डों की खपत है, जिनका ज्यादातर हिस्सा आयात किया जाता है। इस खपत को राज्य से ही पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने कुक्कुट विकास नीति लागू की है। इससे राज्य में प्रतिदिन अण्डों के उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है। इसी प्रकार कामधेनु डेयरी योजना से दैनिक दूध उत्पादन में भी भारी बढ़ोत्तरी के साथ ही खेती और खेती से जुड़े क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन भी हुआ है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के उत्तर प्रदेश देश में प्रथम है।
lkoi9
श्री यादव ने भरोसा जताया कि यहां प्रदर्शित उन्नत और आधुनिक तकनीक से किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करके अपनी उपज बढ़ाने में सहायता मिलेगी। साथ ही, देश-विदेश से आए उद्यमियों को भी प्रदेश की खूबियों, यहां मिलने वाली सुविधाओं तथा प्रचुर मात्रा में यहां उपलब्ध कच्चे माल की जानकारी मिलेगी। इससे प्रदेश में उन्हें अपने निवेश का फैसला लेने में सहूलियत होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार डाॅ0 राम मनोहर लोहिया और नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा दिखाए गए रास्ते का अनुसरण करते हुए आम जनता के लिए उपयोगी योजनाएं संचालित कर रही है। समाजवादी पेंशन योजना में लाभान्वित परिवारों की संख्या को 45 लाख से बढ़ाकर 55 लाख किए जाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए तमाम कदम उठाए हैं। पुलिस भर्ती प्रक्रिया आसान कर दी गई है। इसमें अभी 30 हजार की भर्ती निकाली गई है, जो कि आगे भी निकाली जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास करके उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करके प्रदेश के विकास को गति देने का सतत प्रयास समाजवादी सरकार द्वारा किया गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, लखनऊ मेट्रो रेल को रिकाॅर्ड समय में पूरा किया जा रहा है। जनपद मुख्यालयों को 4-लेन की सड़कों को जोड़ने का काम भी तेजी से चल रहा है। इसी प्रकार समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गांवों को नगरों जैसी सुविधाएं देने के लिए ‘आई स्पर्श’ योजना भी संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम को खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, कृषि मंत्री श्री विनोद सिंह उर्फ पण्डित सिंह, डाॅ0 विन्देश्वर पाठक, श्री गोपाल एस0 जिवारझका, श्री सुधांशु झांगीरमा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, श्री तेज प्रताप यादव, विधायक श्री रघुराज शाक्य, श्रीमती सुख देवी वर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रवीर कुमार सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित थे।
————

Scroll To Top
Translate »