सोम ग्रुप फर्रुखाबाद में कृषि-प्रसंस्करण परियोजना स्थापित करने हेतु ₹570 करोड़ का निवेश करेगा



सोम ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की सहायक कंपनी ‘वुडपेकर ग्रीनएग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड’, फर्रुखाबाद में परियोजना स्थापित करेगी, जिसमें लगभग 1,300 रोजगार के अवसरों का होगा सृजन

लखनऊ, 28 फरवरी| प्रसिद्ध सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज की सहायक कंपनी ‘वुडपेकर ग्रीनएग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड’, जनपद फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक अत्याधुनिक कृषि-प्रसंस्करण परियोजना स्थापित करने जा रही है। लगभग ₹570 करोड़ के निवेश के साथ, यह परियोजना लगभग 40 एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी, जो उत्तर प्रदेश के औद्योगिक एवं आर्थिक परिदृश्य में एक मील का पत्थर साबित होगी।


इस एकीकृत कृषि-प्रसंस्करण संयंत्र में इथेनॉल, स्टार्च, ग्लूटेन तथा डिस्टिलरी उत्पादों के साथ-साथ पेय पदार्थ (beverages), कार्बोनेटेड वॉटर एवं मवेशी चारा (cattle feed) जैसे सह-उत्पादों (by-products) के उत्पादन की सुविधाएं होंगी। यह पहल, क्षेत्र में आर्थिक तथा कृषि विकास को प्रोत्साहित करने के व्यापक दृष्टिकोण के साथ सतत् एवं नवीन मैन्युफैक्चरिंग पद्धतियों के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
कंपनी को आज उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा 40 एकड़ भूमि हेतु आवंटन पत्र प्राप्त हुआ है।यूपी सीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने आज सोम ग्रुप के सीईओ दीपक अरोड़ा को आबंटन पत्र सौंपा।


Scroll To Top
Translate »