सोशल मीडिया ने हमें बनाया सुस्त: ऐश्वर्या


 

social-media-has-made-us-lazy-aishwarya-news-in-hindi-158558

नई दिल्ली. बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का कहना है कि सोशल मीडिया की घुसपैठ ने हम सभी को सुस्त बना दिया है. बॉलीवुड में ऐश्वर्या उन चंद कलाकारों में शामिल है जो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं.

ऐश्वर्या राय को लगता है कि लोगों की ज़िन्दगी में सोशल मीडिया की घुसपैठ ने उन्हें सुस्त बना दिया है. ऐश्वर्या ने कहा कि लोगों के पास एक दूसरे की तरफ देखने तक का समय नहीं है क्योंकि वे ‘फोन का इस्तेमाल करने’ में व्यस्त हैं.

ऐश्वर्या राय ने कहा हम बहुत जल्द बहाने बना लेते हैं. काम, जीवनशैली, सोशल मीडिया और इस पर चौबीसों घटें एवं सातों दिन रहने की जरूरत. मुझे यह कहना पड़ा. मैंने यह देखा है, हमारे पास एक-दूसरे की तरफ देखने तक का समय नहीं है क्योंकि हम अपने फोन पर इतना व्यस्त हैं. इसलिए कितने लोग अपने आसपास बुनियादी बातों पर नजर डालेंगे, मसलन अपना फोन एक मिनट के लिए छोड़कर फर्श पर पड़े कागज को उठाना और उसे कूड़ेदान में डालना.


Scroll To Top
Translate »