सुब्रह्मण्यम स्वामी, मैरीकाॅम समेत पांच ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ


 

500x500x535-subramanian-swamy-mary-kom.jpg.pagespeed.ic.aXmK1LolGi

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य सुब्रह्मण्यम स्वामी को पार्टी से वफादारी करने और विवादों से भरी बयानबाजी करने का संभवतः ईनाम मिल ही गया। दरअसल राज्यसभा की रिक्त सीटों के लिए केंद्र सरकार ने कुछ मनोनित सदस्यों के नामों की घोषणा की जबकि निर्वाचित सदस्यों को भी राज्य सभा में प्रवेश दिया गया। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इस सदस्यों को शपथ दिलवाई।

इन सदस्यों में मुक्केबाज एमसी मैरीकाॅम, अर्थशास्त्री नरेंद्र जाधव और पत्रकार स्वप्न दास गुप्ता समेत पांच सदस्यों को राज्यसभा की सदस्यता दिलवाई गई। दूसरी ओर निर्वाचित सदस्य के तौर पर शिरोमणि अकाली दल के निर्वाचित सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा ने सदस्यता ग्रहण की।

उल्लेखनीय है कि भााजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू के ही साथ सिंधु और मलयाली अभिनेता सुरेश गोपी को भी नामित किया गया है। हालांकि अभी इन्होंने शपथ नहीं ली है।


Scroll To Top
Translate »